IPL-13: एलिमिनेटर मैच में आज हैदराबाद-बैंगलोर आमने-सामने, जीतने वाली टीम क्वालिफायर में दिल्ली से भिड़ेगी
- IPL-13 का एलिमिनेटर मैच आज हैदराबाद और बैंगलोर के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
- टॉस 7 बजे होगा
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का एलिमिनेटर मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। यह मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से सीधे बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को होने वाले दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना होगा। दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम का 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई इंडियंस से सामना होगा। मुंबई ने गुरुवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में दिल्ली को 57 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
प्ले-ऑफ में हैदराबाद ने अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे 3 में जीत और 4 में हार मिली। वहीं, बेंगलुरु ने कुल 5 मुकाबले खेले, जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं। बता दें कि, लीग स्टेज में हैदराबाद और बैंगलोर का दो बार आमना-सामना हुआ था। पहले मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दूसरे मैच में हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से मात दी थी। लीग स्टेज में दोनों टीमें अपने 14-14 मैचों में से 7-7 जीती और 7-7 मैचों में ही हार मिली। 14 पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रही।
हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 17 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 9 जीते हैं। जबकि बैंगलोर 7 मैच जीतने में सफल रही है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, बैंगलोर ने यहां अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 जीते हैं और 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद के अब तक यहां 4 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 3 मैचों में उसे हार मिली है।
टीमें -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, क्रिस मौरिस, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, एरॉन फिंच, उमेश यादव, एडम जाम्पा, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन, मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत मान सिंह, इसुरु उदाना, देवदूत पडीकल, शहबाज अहमद, जोशुआ फिलिपे, पवन देशपांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।
Created On :   6 Nov 2020 9:12 AM IST