IPL-13: नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 73 को मिलेगा मौका

IPL-13 auction: 971 players registered for this season, 73 will get chance on 19 december in kolkata
IPL-13: नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 73 को मिलेगा मौका
IPL-13: नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 73 को मिलेगा मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी की जाएगी।

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं इंटरनेशनल स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार IPL में रजिस्ट्रेशन कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं।

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जो अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके हैं। जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर कदम नहीं रखा है। साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर नहीं खेला है, लेकिन कम से कम एक IPL मैच जरूर खेला है।

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इंटरनेशनल स्तर पप खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने IPL के आगामी सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर नहीं खेले हैं। ह्यूज एडमेडेस एक बार भी नीलामीकर्ता की भूमिका में होंगे।

नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आस्ट्रेलिया के 55 खिलाड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका के 54, श्रीलंका के 39, न्यूजीलैंड के 24, इंग्लैंड के 22, वेस्टइंडीज के 34 अफगानिस्तान के 19, बांग्लादेश के छह, जिम्बाब्वे के तीन, नीदरलैंड्स और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ी हैं।

Created On :   3 Dec 2019 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story