IPL 12, CSK VS KXIP LIVE: चेन्नई ने पंजाब को दिया 171 रन का लक्ष्य, गेल-राहुल क्रीज पर

IPL 12: Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings, CSK VS KXIP, Ashwin, Dhoni, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, Rohit , Dinesh Karthik
IPL 12, CSK VS KXIP LIVE: चेन्नई ने पंजाब को दिया 171 रन का लक्ष्य, गेल-राहुल क्रीज पर
IPL 12, CSK VS KXIP LIVE: चेन्नई ने पंजाब को दिया 171 रन का लक्ष्य, गेल-राहुल क्रीज पर

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पंजाब को 171 रन का लक्ष्य दिया है। चेन्नई की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने 96 और सुरैश रैना ने 53 रनों की पारी खेली।

 

टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, सैम करन, हरप्रीत बरार, एंड्रयू टॉय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 44वें दिन आज 2 मुकाबले होंगे। वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जाएगा। जिसका प्रसारण रात 8 बजे से होगा। यह दोनों मैच इस सीजन के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले हैं।

इन दोनों मैचों के रिजल्ट से ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का नाम तय होगा। चौथे नंबर की रेस में कोलकाता, पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैं। तीन टीमें चेन्नई, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। प्लेऑफ के मैच 7 मई से होंगे। 

चेन्नई और पंजाब का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में चेन्नई ने पंजाब को 22 रन से हराया था। दोनों टीमों का इस सीजन का यह 14वां और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा। चेन्नई ने अब तक खेले गए अपने 13 मैचों में से 9 जीते और 4 हारे हैं। वहीं पंजाब ने अपने 13 में से 5 जीते और 8 हारे हैं। अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई 18 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए है। पंजाब 10 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब को यह मैच तो जीतना ही होगा। अगर पंजाब यह मैच जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। फिर उसका प्लेऑफ में पहुंचना उसके नेट रनरेट और कोलकाता-मुंबई के मैच के नतिजे पर निर्भर होगा। 

दूसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच कोलकाता और मुंबई के बीच होगा

दूसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच कोलकाता और मुंबई के बीच होगा। दोनों टीमों का दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में कोलकाता ने मुंबई को 34 रन से हराया था। दोनों टीमों का इस सीजन का यह 14वां और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा। मुंबई ने अब तक खेले गए अपने 13 मैचों में से 8 जीते और 5 हारे हैं। वहीं कोलकाता ने अपने 13 में से 6 जीते और 7 हारे हैं। अंक तालिका की बात करें तो मुंबई 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। कोलकाता 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। कोलकाता अगर यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, क्योंकि उसके 14 अंक हो जाएंगे। अगर कोलकाता मैच हार जाती है और पंजाब चेन्नई से जीत जाती है। फिर हैदराबाद, पंजाब और कोलकाता में से जिसका नेट रनरेट ज्यादा होगा वह टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। 

टीमें  

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्नी, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज।

मुंबई इंडियंस (MI)  : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्केंडेय, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

Created On :   5 May 2019 4:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story