IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली से भिड़ेगी राजस्थान
- IPL का 40वां मैच आज राजस्थान और दिल्ली के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 40वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में पहली बार आमना-सामना होगा। इस सीजन में दिल्ली का यह 11वां और राजस्थान का 10वां मैच होगा। दिल्ली ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में से 6 जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। वहीं राजस्थान ने अब तक खेले गए अपने 9 मैचों में से 3 जीते हैं और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और राजस्थान 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। अब दिल्ली यह मैच जीतकर 2 अंक और अपने खाते में जोड़ना चाहेगी। वहीं राजस्थान यह मैच जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी 4 मैच में से कम से कम 2 में जीत हासिल करने की जरूरत है। वहीं राजस्थान के सामने करो या मरो की स्थिति है। उसे प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बाकी सभी 5 मैच जीतने होंगे। राजस्थान अगर एक भी मैच हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
IPL में दोनों टीमों का अब तक आमना-सामना 18 बार हुआ है। जिसमें से राजस्थान ने 11 और दिल्ली ने 7 मैच जीते हैं। राजस्थान के घरेलू मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच हुए हैं। जिसमें से राजस्थान ने 4 और दिल्ली ने 2 मैच जीते हैं।
टीमें -
राजस्थान रॉयल्स (RR) : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, संदीप लमिछने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
Created On :   22 April 2019 9:34 AM IST