वजन की वजह से इस क्रिकेटर का उड़ाते थे मजाक, 2 रन की कमी से तोड़ नहीं पाया ये रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। 3 मार्च 1970 को मुल्तान, पाकिस्तान में क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का जन्म हुआ था। आज वह अपना 51वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले इंजमाम-उल-हक अपने मोटापे की वजह से मैदान पर दौड़ नहीं पाते थे और इसलिए उनका मजाक भी उड़ता था। वह कई बार जहां, दो रन बल्लेबाज ले सकता था, वह 1 रन दौड़ने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ते ही नहीं थे। लेकिन जब उन्होंने 1992 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली तो आलोचकों का मुंह बंद हो गया। लेकिन इस मैच में भी वह रन आउट ही हुए थे। जानिए, इस विस्फोटक बल्लेबाज से जुड़ी कुछ बातें...
- इंजमाम-उल-हक ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 329 रन की रिकार्ड पारी खेली थी।
- उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 643 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड यह मैच एक पारी और 324 रन से हार गई थी।
-इंजमाम-उल-हक को उनकी इस जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया था।
- इसके बाद 2003 में भी मुल्तान के स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने 138 रन की नाबाद पारी खेली थी।
- मुल्तान में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।और इंजमाम-उल-हक को मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया था।
- इंजमाम-उल-हक ने 2007 के निराशाजनक विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी करने के बाद सन्यास ले लिया था।
- पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च टेस्ट रन बनाने के जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड से इंजमाम ने दो रन कम बनाए।
- इसके बाद 2016 में इंजमाम पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता बने।
- इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन बनाए।
Created On :   3 March 2021 12:10 PM IST