भारतीय महिला टीम ने विंडीज को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई

Indian womens team beat Westindies by 7 wickets in third T-20 and take unbeatable 3-0 lead in series
भारतीय महिला टीम ने विंडीज को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई
भारतीय महिला टीम ने विंडीज को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई

डिजिटल डेस्क, प्रोविडेंस (गयाना)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहद कम स्कोर वाले टी-20 मैच में विंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने गुरुवार रात खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में विंडीज को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 59 रनों पर रोक दिया और फिर इस लक्ष्य को 16.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

विंडीज की शीर्ष क्रम पूरी तरह से विफल रहा टीम ने 26 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए। इस खराब शुरुआत के बाद टीम उबर नहीं सकी। उसकी सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। शेल्डन नेशन और चिनेले हेनरी 11-11 रन ही बना सकीं। भारत के लिए राधा यादव और दीप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। अनुजा पाटिल, पूजा वस्त्राकर, हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिए।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए जेम्मिाह रोड्रिगेज ने नाबाद 40 रन बनाए। भारत ने भी 13 रनों के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (0) के विकेट खो दिए थे। इसके बाद 37 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (7) भी आउट हो गई थीं। रोड्रिगेज के साथ ही दीप्ती सात रन बनाकर नाबाद लौटीं। रोड्रिगेज ने 51 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए।

Created On :   15 Nov 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story