भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 53 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Indian womens cricket team beat West Indies by 53 runs in second ODI, equals series by 1-1
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 53 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 53 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

डिजिटल डेस्क। पूनम राउत के बेहतरीन अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 53 रनों से हरा दिया। सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए दूसरे मैच को जीतकर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूनम के 77 रनों की मदद से 50 ओवरों में किसी तरह छह विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। मेजबान टीम सिर्फ 47.2 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट हो गई।

पूनम ने यह पारी तब खेली जब भारत ने 17 रनों पर ही अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज जेम्मिाह रोड्रिगेज (0) और प्रिया पुनिया (5) को खो दिया। इसके बाद पूनम और मिताली राज (40) ने टीम को संभाला। बाद में हरमनप्रीत कौर ने 46 रनों का अहम योगदान दिया। इन तीनों के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं सकी।

भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद कम स्कोर का अच्छी तरह बचाव किया। वेस्टइंडीज के लिए शेमाइन कैम्पवेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। कप्तान साराह टेलर ने भी 20 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और दीप्ती शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे के हिस्से एक-एक विकेट आया। नताशा मैक्लीन रिटायर्ड हर्ट हुईं जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुई।

Created On :   4 Nov 2019 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story