चटगांव में लाज बचाने उतरेगी भारतीय टीम, अंतिम वनडे में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कुलदीप को मिलेगा मौका!
- दोनों मुकाबले हारकर भारत लगातार दूसरी बार बांग्लादेशी जमीं पर वनडे सीरीज गवां चुकी है
डिजिटल डेस्क, चटगांव। बांग्लादेश बनाम भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार को चटगांव के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम यह सीरीज पहले ही गवां चुकी इसलिए टीम इस मुकाबले में केवल अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम का सुपड़ा साफ कर इतिहास रचना चाहेगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी।
चोटों से जुझती टीम करेगी बदलाव
वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को कई बड़े झटके लगे हैं। टीम के कप्तान समेत कई अहम खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चहर और कुलदीप सेन समेत टूर पर गए 20 खिलाड़ियों में से महज 14 खिलाड़ी शेष बचे हैं। टीम ने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को देखने हुए अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को स्कॉवड में शामिल किया है। कुलदीप ने 72 वनडे मुकाबलों में 118 विकेट हासिल किए हैं और वो लंबे समय से भारतीय प्लेइंग-11 से बाहर चल रहे हैं। संभावना है कि कुलदीप को प्लेइंग-11 में भी शामिल किया जाएगा।
सीरीज गवां चुका है भारत
गौरतलब है कि, बांग्लादेशी टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। वनडे सीरीज के दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जहां पहले मैच में बांग्लादेशी टीम ने मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर की अंतिम विकेट के 51 रनों की साझेदारी की बदौलत महज एक विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरा मुकाबला भी अंतिम गेंद तक गया जहां भारतीय टीम को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी। जिसमें से रोहित ने एक छक्का तो लगा दिया लेकिन अंतिम गेंद पर मुस्ताफिजुर की यॉर्कर को बाउंड्री के पार नहीं भेज सके और भारत 5 रनों से मुकाबला हार गया। दोनों मुकाबले हारकर भारत लगातार दूसरी बार बांग्लादेशी जमीन पर वनडे सीरीज गवां चुकी है।
अंतिम वनडे के लिए संभावित प्लेइंग-11
भारत- शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश- अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   9 Dec 2022 5:46 PM IST