इन बीस खिलाड़ियों को मिलेगा भारतीय टीम में मौका, जानिए कौन-कौन हैं शामिल
- विकेटकीपर की मुख्य पसंद ऋषभ पंत इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल के पहले ही दिन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने पिछले साल की रिव्यू मीटिंग आयोजित की। मुंबई में हुई इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी, कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कई मुद्दो पर विचार-विमर्स किया। इस मीटिंग का सबसे बड़ा टॉपिक इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 था। इस मीटिंग में 20 ऐसे खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाएगा। इन 20 खिलाड़ियों के अलावा वर्ल्ड कप तक किसी और नए खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों का नाम जारी नहीं किया है। आइए जानते हैं कौन से 20 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट किया होगा जो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीताएंगे-
इन पांच बल्लेबाजों के दे सकती है मौका
बीसीसीआई द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में से चार बल्लेबाजों की जगह पूरी तरह से पक्की है। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयश अय्यर का नाम शामिल है। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज बीसीसीआई युवा शुभमन गिल को मौका दे सकती है। जिन्होंने बीते कुछ महिनों में कमाल की फॉर्म दिखाई है।
चार ऑलराउंडर्स की लिस्ट पक्की
वहीं अगर बात ऑलराउंडर्स की करें तो इसमें सीधे चार नाम दिखाई देते हैं। इसमें रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल मुख्य नाम हैं। जबकि बीते कुछ श्रृखंलाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर को भी मौके दिए जा सकते हैं।
चार विकेटकीपर्स में से तीन को ही मिलेंगे मौके
वहीं एमएस धोनी के जाने के बाद लगातार विकेटकीपर की खोज कर रही बीसीसीआई इस वर्ल्ड कप से पहले चार कीपर्स को मौका दे सकती है। इसमें केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन का नाम शामिल है। जबकि मुख्य पसंद ऋषभ पंत इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती है, लेकिन उनके ठीक होने के बाद बीसीसीआई उन्हें मौके दे सकती है।
कुलचा की जोड़ी भी पक्की
अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बिना किसी शक के अनुभवी स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लगातार मौके दिए जाएंगे। चूंकि यह वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर है इसलिए कुलचा की जोड़ी धमाल मचा सकती है।
तेज गेंदबाजों की भरमार
तेज गेंदबाजी की बात करें इसमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। टीम इन्हीं छह गेंदबाजों को पूरे साल मौके देकर बेस्ट तीन या फिर चार का चयन करेगी।
शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित 20 खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन या ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
Created On :   2 Jan 2023 11:50 AM IST