महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में दी न्यूजीलैंड को मात
- सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकटों से मात दी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा है। युवा भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकटों से मात दी। भारतीय टीम की इस शानदार जीत में युवा लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा और युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने अहम भूमिका निभाई।
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 27, 2023
पार्शवी चोपड़ा की फिरकी में फंसी न्यूजीलैंड
पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने निर्णय लिया। युवा भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए शानदार गेंदबाजी की। भारतीय गेंदबाजों की फिरकी के सामने कीवी बल्लेबाजों की एक ना चली और न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर महज 107 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से जॉर्जिया प्लिमर ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि कप्तान शैफाली वर्मा ने अपने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
— ICC (@ICC) January 27, 2023
एक बार फिर चला श्वेता सहरावत का बल्ला
108 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 2 विकेट गवांकर 34 गेंदे शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने पूरे टूर्नामेंट की तरह सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार 61 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि सौम्या तिवारी ने भी 22 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से केवल अन्ना ब्राउनिंग ही सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए। रविवार 29 जनवरी को फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया से भीड़ेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।
न्यूजीलैंड- एना ब्राउनिंग, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (wk), इज़ी शार्प (c), एम्मा इरविन, केट इरविन, पैगे लोगेनबर्ग, नताशा कोडायरे, केली नाइट, अबीगैल हॉटन।
Created On :   27 Jan 2023 10:42 AM GMT