भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाई अजेय बढ़त, 6 विकेट जीता दिल्ली टेस्ट, जडेजा की फिरकी में उलझे कंगारू
- जडेजा ने दूसरी पारी में महज 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 6 विकटों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने पस्त हो गई और रही सही कसर भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी कर टीम को शानदार जीत दिलाई। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी जडेजा ने "प्लेयर ऑफ द मैच" के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया।
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
जडेजा की फिरकी का चला जादू
दूसरे दिन की समाप्ति पर रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका दिल्ली टेस्ट तीसरे दिन टी से पहले ही खत्म हो गया। दूसरा दिन खत्म होने तक महज एक विकेट गवांकर 62 रनों की बढ़त बना चुकी मेहमान टीम तीसरे दिन पतझड़ के पत्तों की तरह झड़ गई। तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 113 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम ने महज 51 रनों के भीतर अपने 9 बल्लेबाजों को गवां दिया। आलम यह रहा कि दूसरी पारी में कंगारू टीम के कुल 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने महज 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। जबकि अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।
पुजारा-रोहित ने दिखाया क्लास
मैच की चौथी पारी में 115 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 4 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चौथी पारी की शुरुआत में एक बार फिर से उपकप्तान केएल राहुल महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा ने महज 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। लेकिन खतरनाक मूड में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद अपने 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। लेकिन पहली पारी की तरह एक बार फिर विराट कोहली सेट होकर 20 रनों पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पहले श्रेयस अय्यर और फिर केएस भरत से साथ मिलकर चेतेश्वर पुजारा ने टीम को शानदार जीत दिलाई। पुजारा ने 74 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 2 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट हासिल किया।
रवींद्र जडेजा बने मैच के हीरो
करीब 6 महीने बाद घुटने की चोट से उबरकर वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा अपने रॉकस्टार रुप में नजर आ रहे हैं। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवॉर्ड अपने नाम किया। जडेजा ने मैच की पहली पारी में 68 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं बल्ले से महत्वपूर्ण 26 रनों की पारी खेली थी। जबकि मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए केवल 42 रन देकर 7 विकेट चटका दिए। इसके साथ ही जडेजा ने टेस्ट मैच की एक पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Created On :   19 Feb 2023 2:22 PM IST