शमी हुए वनडे सीरीज से बाहर, टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी संशय, उमरान की हुई टीम में एंट्री
- दौरे पर 3 वनडेऔर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरा समाप्त होते ही भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार 4 दिसंबर से होनी है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट लगने की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। साथ उनके टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
पीटीआई के अनुसार, " मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए। शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है लेकिन अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।"
गौरतलब है कि, बांग्लादेश दौरे का आगाज तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को ढाका के मैदान पर खेला जाएगा। वही सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। जहां पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांद में खेला जाएगा। वहीं दौरे का अंतिम मुकाबला 22 से 26 दिसंबर को ढाका के मैदान पर खेला जाएगा।
उमरान ने किया शमी को रिप्लेस
मोहम्मद शमी की जगह वनडे सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान ने पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला था। उमरान ने अब तक खेले 3 वनडे मुकाबलो में 6.46 की इकॉनमी से 3 विकेट चटकाएं हैं।
Created On :   3 Dec 2022 10:26 AM IST