कोहली लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप-100 में, मेसी नंबर एक पर पहुंचे

Indian team captain Virat Kohli remains sole Indian in Forbes list of highest-paid athletes
कोहली लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप-100 में, मेसी नंबर एक पर पहुंचे
कोहली लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप-100 में, मेसी नंबर एक पर पहुंचे
हाईलाइट
  • इस लिस्ट में मेसी 881.72 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर
  • फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट में विराट 173.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे साल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप-100 में बने हुए हैं। विराट इस लिस्ट में 100वें नंबर पर आ गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल उन्हें 17 पायदान का नुकसान हुआ है। फोर्ब्स की लिस्ट में विराट 2018 में 83वें और 2017 में 89वें नंबर पर थे। विराट की इस साल की कमाई 173.5 करोड़ रुपए (10 लाख डॉलर) है। इससे पहले 2018 में उनती कमाई 160 करोड़ और 2017 में 141 करोड़ रुपए थी। इस लिस्ट में शामिल होने वाले विराट एक मात्र भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेटर हैं। 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी टॉप पर हैं। उनकी इस साल की कमाई 881.72 करोड़ रुपए (12.7 करोड़ डॉलर) है। मेसी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे हैं। रोनाल्डो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रोनाल्डो की इस साल की कमाई 756.35 (10.9 करोड़ डॉलर) रुपए है। वहीं ब्राजील के नेमार इस लिस्ट में 728.64 करोड़ रुपए सलाना कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यह पहली बार है जब एक साथ तीन फुटबॉलर फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप-3 में हैं। 

फोर्ब्स की जारी सूची के अनुसार कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर, जबकि वेतन और जीत से मिलने वाली राशि से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है। पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है। विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स ने सालाना कमाई में खिलाड़ियों की सैलरी के साथ, टूर्नामेंट में उनके जीत की रकम, उनके एंडोर्समेंट और विज्ञापन से होने वाली कमाई को जोड़ा है। 

Created On :   12 Jun 2019 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story