वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

Indian team announced for West Indies tour, will be commanded by Shikhar Dhawan
वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को आराम
गब्बर के हाथों होगी कमान  वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में कैरिबियन धरती का दौरा करने वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम का दारमोदार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधो पर होगा, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी गई है। 

इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां पर तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। हालांकि, अभी सिर्फ तीन वन-डे मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है। 

बीसीसीआई द्वारा बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, जहां इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।  

वहीं, एकदिवसीय टीम में संजू सैमसन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने वापसी की है। इनके अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। 

भारतीय टीम इस प्रकार है- 

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम 

वन-डे सीरीज 

  • पहला वनडे- 22 जुलाई
  • दूसरा वनडे- 24 जुलाई
  • तीसरा वनडे- 27 जुलाई

टी-20 सीरीज 

  • पहला टी-20- 29 जुलाई
  • दूसरा टी-20- 1 अगस्त
  • तीसरा टी-20- 2 अगस्त
  • चौथा टी-20- 6 अगस्त
  • पांचवां टी-20- 7 अगस्त

Created On :   6 July 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story