खाली हाथ लौटे भारतीय गेंदबाज, दूसरे सत्र में नहीं मिला एक भी विकेट,बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में पहली बार हुआ ऐसा

Indian bowlers returned empty-handed, did not get a single wicket in the second season, this happened for the first time in Border-Gavaskar series 2023
खाली हाथ लौटे भारतीय गेंदबाज, दूसरे सत्र में नहीं मिला एक भी विकेट,बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में पहली बार हुआ ऐसा
बैटिंग फ्रेंडली पिच बना फंसा भारत! खाली हाथ लौटे भारतीय गेंदबाज, दूसरे सत्र में नहीं मिला एक भी विकेट,बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में पहली बार हुआ ऐसा
हाईलाइट
  • लंच के बाद का सेशन में  भारतीय टीम को एक भी विकेट नहीं मिल पाया। 

डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद।  भारत में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने एक भी विकेट नहीं ले पाए। ऐसा इस सीरीज में पहली बार हुआ जब कोई भी सत्र बिना किसी विकेट के समाप्त हो गया हो। आमतौर पर पूरी सीरीज में ही गेंदबाजों का दबदबा रहा है। इस सीरीज में कई बार देखा गया है कि टीमें एक सेशन में ही ऑलआउट हुई हैं। लंच के बाद का सेशन में भारतीय टीम को एक भी विकेट नहीं मिल पाया। 

हालांकि कहा जा रहा है कि पहले तीन मैच स्पिन फ्रैंडली पिचों पर खेले  गए हैं। अहमदाबाद में खेले जा रहे अंतिम मैच को लेकर कहा जा रहा है कि यह बैटिंग पिच है जिसका फायदा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मिला। 

दरअसल पूरी सीरीज ही बीसीसीआई के द्वारा तैयार की गई पिचों को लेकर सुर्खियों में रही है। ऐसे में एक बैटिंग फ्रेंडली पिच बनाना साहसिक कदम कहा जा रहा है और वो भी तब जब भारतीय टीम ने तीसरे मैच में हार का सामना किया हो। 
 
एक विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज

चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसके सलामी बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। भारत ने पहले सत्र के आखिर में वापसी करते हुए दो विकेट झटके। लंच तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 75-2 था। उस्मान ख्वाजा 27 और स्टीव स्मिथ 2 रन बना के क्रीज पर डटे हुए थे। लेकिन दूसरे सत्र में कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा भारत ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया को भी नहीं रहा होगा। ख्वाजा और स्मिथ की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट के लिए तरसा दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सारे विकल्प आजमा लिए लेकिन कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सक्षम नहीं रहा। सत्र के खत्म होने पर आस्ट्रेलिया का स्कोर 149-2 था। ख्वाजा 65 रन तो वहीं स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे थे।

WTC फाइनल दांव पर
 
हालांकि अभी टेस्ट का पहला ही दिन है लेकिन पिछला टेस्ट जीतकर आत्मविश्वास से भरपूर आस्ट्रेलियाई टीम को इस टेस्ट में अच्छी शुरूआत मिलना भारत के लिए चिंताजनक हो सकता है। भारत को WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला जीतना अनिवार्य है। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर टेस्ट जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय फैंस तो यही उम्मीद लगा कर बैठे है कि भारत इस टेस्ट को जीतकर WTC के फाइनल में जगह सुनिश्चित करे।


 

Created On :   9 March 2023 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story