हाई-वोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने चिर-प्रतिद्वंदी, ये हो सकती है प्लेइंग-11
- कंडीशन्स देखने के बाद होगा प्लेइंग-11 का फैसला : बाबर आजम
- हम नए उपयोग करेंगे : रोहित शर्मा
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप 2022 में आज शायद फाइनल से भी बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जहां दो पुराने प्रतिद्वंदी दो-दो हाथ करते हुए नजर आने वाले हैं। ये महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि आजकल यह हाई-वोल्टेज मुकाबला सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में ही देखने को मिलता है। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते फिलहाल बाईलेटरल क्रिकेट बंद हैं। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच इसी मैदान पर पिछली साल टी-20 विश्व कप के दौरान खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर विश्व कप (टी-20 एवं वनडे) में भारत के खिलाफ अपनी अपनी पहली जीत हासिल की थी। निश्चित ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेंगी!
कहां होगा और कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला
एशिया कप 2022 का भारत बनाम पाकिस्तान मैच 28 अगस्त (रविवार) यानि आज खेला जाएगा। दोनों टीमें संयुक्त अरब अमीरात के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर एक दूसरे का सामना करेंगी। मैच शाम 7:30 बजे IST (स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे) से शुरू होगा।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में एशिया कप 2022 का आधिकारिक प्रसारक है। इसलिए, स्टार स्पोर्ट्स भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण पेश करेगा। Disney+ Hotstar लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगा।
कंडीशन्स देखने के बाद होगा प्लेइंग-11 का फैसला : बाबर आजम
मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग-11 को लेकर कहा है कि प्लेइंग-11 का फैसला कंडीशन्स देखने के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "मैदान की कंडीशन्स हमने नहीं देखी है। हम दुबई का विकेट देखने के बाद आइडिया लगाएंगे कि कैसी प्लानिंग करनी है। अभी मैं यह नहीं कह सकता कि पहली बैटिंग करेंगे या बॉलिंग चुनेंगे। हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कोशिश यही रहेगी कि हम कल के मैच में अपना बेस्ट इलेवन उतारें। हसन अली भी टीम से जुड़ रहे हैं।"
इस बीच बाबर ने अपने की तारीफ करते हुए कहा, "मिडिल ओवर्स में जब स्पिनर्स विकेट नहीं लेंगे तो आप दूसरी टीम पर प्रेशर नहीं डाल सकते हैं। हमारे पास नवाज, कादिर और शादाब जैसे अच्छे स्पिनर्स हैं। कोशिश हमारी मिडिल ओवर्स में अच्छी बॉलिंग करने की होगी। हमारे पास अच्छे फास्ट बॉलर्स हैं। कोई भी गेंदबाज आपके लिए चुनौती पेश कर सकता हैं। ऐसे में यह बात मायने रखती है कि आप किस तरह उसे हैंडल करते हैं।"
हम नए उपयोग करेंगे : रोहित शर्मा
उधर, भारतीय कप्तान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काफी रिलेक्स नजर आए। प्लेइंग-11 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमने तय किया है कि हम कुछ चीजों को आजमाएंगे और कुछ काम करेंगे, कुछ नहीं करेंगे। लेकिन कोशिश करने में कोई बुराई नहीं है और केवल अगर आप कोशिश करते हैं, तो क्या आप निश्चित रूप से जान पाएंगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं। आपको जवाब जरूर मिलेगा।"
ये है दोनों देशों की टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन - 11
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
Created On :   28 Aug 2022 11:30 AM IST