Ind vs NZ, WTC Final, Day 1: पहले दिन का खेल बारिश ने धोया, बचे हुए दिनों में नतीजा नहीं निकला तो होगा रिजर्व डे का इस्तेमाल

India vs New Zealand WTC Final Live Score, Day 1
Ind vs NZ, WTC Final, Day 1: पहले दिन का खेल बारिश ने धोया, बचे हुए दिनों में नतीजा नहीं निकला तो होगा रिजर्व डे का इस्तेमाल
Ind vs NZ, WTC Final, Day 1: पहले दिन का खेल बारिश ने धोया, बचे हुए दिनों में नतीजा नहीं निकला तो होगा रिजर्व डे का इस्तेमाल
हाईलाइट
  • पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुला
  • बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

डिजिटल डेस्क, साउथेम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया। बारिश के चलते पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया है। खराब मौसम के कारण खेल में ओवरों के नुकसान की भरपाई के लिए आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है। ऐसे में अगर अब बचे हुए 4 दिनों में मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है तो फिर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है। मैच के दौरान पहले दिन 80% बारिश और तूफान की संभावना पहले से जताई जा रही थी। 

एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दो स्पिनर होंगे, जबकि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत है। हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव 15 सदस्यीय टीम के चार सदस्य हैं जो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।

इंग्लिश ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। शमी और ईशांत चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 36-36 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय हैं। बुमराह ने 9 टेस्ट में 34 विकेट झटके हैं। साउथैम्पटन के मैदान पर शमी 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले भारतीय भी हैं। बुमराह ने यहां एक मैच खेला, जिसमें 4 विकेट झटके थे। जडेजा के साथ शमी और बुमराह इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर्स में शामिल हैं।

भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा
भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से भारत ने 21 मुकाबले जीते हैं और 12 में उसे हार मिली है। हालांकि इनमें से 16 जीत भारत को घर में मिली है। वहीं न्यूजीलैंड में खेले गए 25 टेस्ट में से उसे 10 में हार मिली और भारत ने सिर्फ पांच मैच जीते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

Created On :   18 Jun 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story