391 रनों पर इंग्लैंड की टीम ऑल-आउट, भारत पर बनाई 27 रनों की बढ़त

India vs england 2nd test live score
391 रनों पर इंग्लैंड की टीम ऑल-आउट, भारत पर बनाई 27 रनों की बढ़त
Ind Vs Eng 391 रनों पर इंग्लैंड की टीम ऑल-आउट, भारत पर बनाई 27 रनों की बढ़त
हाईलाइट
  • इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट गंवाकर 364 रन बनाए
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंडिया-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट गंवाकर 391 रन बनाए। इंग्लैंड ने इंडिया पर 27 रन की बढ़त ले ली है। कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा 180 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।

 

INDIA 1ST INNINGS

BATTING   R B M 4s 6s SR
Rohit Sharma  b Anderson 83 145 185 11 1 57.24
KL Rahul c Sibley b Robinson 129 250 397 12 1 51.60
Cheteshwar Pujara c Bairstow b Anderson 9 23 32 1 0 39.13
Virat Kohli (C) c Root b Robinson 42 103 152 3 0 40.77
 Ajinkya Rahane c Root b Anderson 1 23 34 0 0 4.34
Rishabh Pant c †Buttler b Wood 37 58 92 5 0 63.79
Ravindra Jadeja c Anderson b Wood 40 120 162 3 0 33.33
Mohammed Shami c Burns b Ali 0 2 5 0 0 0.00
Ishant Sharma lbw b Anderson 8 29 60 1 0 27.58
Jasprit Bumrah  c †Buttler b Anderson 0 6 10 0 0 0.00
Mohammed Siraj not out 0 0 4 0 0 -
Extras (b 8, lb 5, nb 2) 15  
TOTAL (126.1 Ov, RR: 2.88) 364

 

BOWLING O M R W ECON WD NB
James Anderson 29 7 62 5 2.13 0 0
Ollie Robinson 33 10 73 2 2.21 0 2
Sam Curran  22 2 72 0 3.27 0 0
Mark Wood 24.1 2 91 2 3.76 0 0

Moeen Ali

18 1 53 1 2.94 0

0

 

प्लेइंग इलेवन
इंडिया: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

 

Created On :   14 Aug 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story