भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया, सिराज ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, सीरीज में 1-0 की बढ़त
- पांचवें दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा
- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला
- भारत ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की
डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल को उनके शानदार 129 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में पांचवें दिन सोमवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए जबकि बुमराह को 3 विकेट मिले। इशांत शर्मा ने 2 और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की। मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की। पुजारा ने 45 और रहाणे ने 61 रनों की शानदार पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट लिए। रॉबिनसन और मोइन अली को 2-2 विकेट मिले। सैम करन ने एक विकेट लिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी:
272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में रोरी बर्न्स को जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। वह शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद डॉम सिबली को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटा दिया। सिबली भी अपना खाता नहीं खोल पाए। 1 रन पर दो विकेट गिरने के बाद हसीब हमीद ने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इशांत शर्मा ने उन्हें LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए। इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को भी LBW कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई।
टी-टाइम के बाद बुमराह ने जो रूट (33) को आउट किया और मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। रूट का कैच कोहली ने लिया। मोहम्मद सिराज ने 39वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने मोइन अली और सैम करन का विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। मोइन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया। सैम शून्य पर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने बटलर और फिर एंडरसन को आउट कर टीम को 151 रन से जीत दिला दी।
शमी और बुमराह की शानदार बल्लेबाजी
चौथे दिन स्टम्प्स तक ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी। पांचवें दिन के पहले सत्र में भारत ने पंत और शर्मा के विकेट गंवाए। पंत 22 के निजी योग पर ओली रोबिंसन का शिकार हुए जबकि शर्मा को रोबिंसन ने ही आउट किया। पंत का विकेट 194 रनों पर गिरा था जबकि शर्मा 209 रनों के कुल योग पर आउट हुए।
इसके बाद मोहम्मद शमी और बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल हालातों से बाहर निकाल लिया। शमी ने 70 गेंदों पर खेली 56* रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर खेली 34* रन की पारी में तीन चौके लगाए।
भारत और इंग्लैंड की पहली पारी
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 129 रन केएल राहुल ने बनाए। रोहित शर्मा ने 83, विराट कोहली ने 42 और रवींद जडेजा ने 40 रन की पारी खेली। इंग्लैड के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। मार्क वुड और ओली रॉबिनसन को 2-2 विकेट मिले। मोइन अली ने 1 विकेट लिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रन की लीड हासिल की। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने नाबाद 180 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। शमी को दो विकेट मिले।
मैच की कुछ तस्वीरें:
Created On :   16 Aug 2021 7:14 PM IST