क्रिकेट: दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, एडिलेड में खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट मैच

India vs Australia Test series will start from 3 December, both teams can play day-night test in Adelaide
क्रिकेट: दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, एडिलेड में खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट मैच
क्रिकेट: दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, एडिलेड में खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट मैच

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने घर में भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 3 दिसबंर की तारीख तय की है। 7 न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू और द सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक CA ने इस सीरीज का कार्यक्रम तय कर लिया है। रिपोटर्स के मुताबिक CA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स शुक्रवार को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।

26 दिसंबर को होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच
रिपोर्ट के मुताबिक, CA ने बुधवार को टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन से करने का तय किया है इसके बाद 11 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट और मेलबर्न तथा सिडनी में क्रमश: 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे और 3 जनवरी 2021 को न्यूईयर टेस्ट खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट डे नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा
भारत इस दौरे पर डे नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेलने को राजी हो गई है और ऐसी उम्मीद है कि, ऐडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट डे नाइट फॉर्मेट में खेला जाए। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन समर की शुरुआत पर्थ से अफगानिस्तान के साथ होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से की जानी थी। लेकिन ब्रिस्बेन ने भारत के साथ होने वाली सीरीज के पहले मैच की मेजबानी की रेस जीत ली है।

CA शुक्रवार को करेगा 2020-21 सीजन शेड्यूल का ऐलान
एसएमएच डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, CA शुक्रवार को 2020-21 सीजन शेड्यूल का ऐलान कर देगी जिसमें पांच अंतर्राष्ट्रीय पुरुष टीम आएंगी हालांकि यह वैश्विक स्वास्थ समस्या पर भी निर्भर है। अगर स्थिति खराब होती है तो CA और BCCI एक मैच स्थल पर भी विचार कर सकती हैं।

Created On :   28 May 2020 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story