Ind vs Aus, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराया, टीम इंडिया ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती

India vs Australia 2020 Live Score, 3rd T20I Match at Sydney
Ind vs Aus, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराया, टीम इंडिया ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती
Ind vs Aus, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराया, टीम इंडिया ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती
हाईलाइट
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला

डिजिटल डेस्क, सिडनी। टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने भले ही यह मैच गंवा दिया, लेकिन सीरीज पर उसने 2-1 के कब्जा कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत ली। सिडनी में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 80 रन मैथ्यू वेड ने बनाए। ग्लैन मैक्सवेल ने 54 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी। भारत के लिए सबसे ज्यादा 85 रन विराट कोहली ने बनाए। शिखर धवन ने 28 और हार्दिक पंड्या ने 20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्वेप्सन ने 3 विकेट चटकाए। एंड्र्यू टाई, एडम जम्पा, सीन एबॉट और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला। वहीं भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए। नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की पारी:
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही । उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर लोकेश राहुल (0) को खो दिया। इसके बाद शिखर धवन (28) ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। धवन 21 गेंदों का सामना करने के बाद मिशेल स्वीपसन की गेंद पर डेनियल सैम्स के हाथों कैच हुए। संजू सैमसन (10) भी अधिक देर नहीं चल सके। सैमसन को भी स्वीपसन ने स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया। सैमसन ने नौ गेंदों का सामना किया।

सैमसन का विकेट 97 के कुल योग पर गिरा। यह विकेट 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा था और इसी ओवर की छठी गेंद पर स्वीपसन ने श्रेयस अय्यर (0) को पगबाधा आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। अय्यर का विकेट 100 के कुल योग पर गिरा। अब विकेट पर हार्डहिटर और फिनिशर के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले हार्दिक पांड्या आए। हार्दिक और कप्तान कोहली ने अच्छी साझेदारी को अंजाम देना शुरू किया लेकिन 144 के कुल योग पर एडम जाम्पा ने पांड्या को एरॉन फिंच के हाथों आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया।

हार्दिक 13 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। अब सारा दारोमदार कोहली पर था लेकिन 151 के कुल योग पर एंड्रयू टाइ की गेंद को प्वाइंट पर चौका मारने के प्रयास में डेनियल सैम्स के हाथों लपके गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (7) का विकेट 164 के कुल योग पर गिरा। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वीपसन ने तीन विकेट लिए जबकि ग्लैन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टाइ और एडम जाम्पा को एक-एक सफलता मिली।

स्कोरकार्ड भारत:
Auatralia

ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। उसकी ओर से वेड ने सर्वाधिक 80 रनों का पारी खेली। वेड के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 24 और ग्लैन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए। वेड ने अपनी 53 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्मिथ ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया।कप्तान एरॉन फिंच एक मैच के विराम के बाद टीम में लौटे लेकिन वह खाता नहीं खोल सके। मैक्सवेल ने वेड का अच्छा साथ निभाया और 36 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। वेड और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की।

फिंच का विकेट 14 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद स्मिथ और वेड ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। स्मिथ सम्भलकर खेल रहे थे जबकि वेड ने तेजी से खेलते हुए इस सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।स्मिथ का विकेट 79 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद वेड और मैक्सवेल ने स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। दोनों आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वे आस्ट्रेलिया को आसानी से 200 के पार पहुंचा देंगे लेकिन 169 के कुल योग पर शार्दूल ने वेड को पगबाधा आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया।

इसके तुरंत बाद 175 के कुल योग पर मैक्सवेल भी आउट हो गए। मोएसिस हेनरिक्स पांच रनों पर नाबाद लौटे जबकि इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले डी आर्ची स्कॉट सात रन बनाकर रन आउट हुए। डेनियल सैम्स के बल्ले से नाबाद चार रन निकले।भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और टी. नटराजन को एक-एक सफलता मिली। आस्ट्रेलिया को 12 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले।

कोहली और वेड के बीच DRS विवाद
मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेड के बीच DRS विवाद भी देखने को मिला। 11वें ओवर के आखिरी बॉल पर गेंदबाज नटराजन की बॉल स्ट्राइक पर मौजूद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी। बॉलर और विकेटकीपर राहुल ने अपील भी की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद कप्तान कोहली ने रिव्यू (DRS) लिया। टीवी अंपायर ने रिव्यू शुरू भी कर दिया। इसका मैथ्यू वेड ने विरोध किया, क्योंकि DRS लेने के लिए 13 सेकंड समय खत्म हो गया था। इसके बाद फील्ड अंपायर ने रिव्यू की अपील को रद्द कर दिया। कोहली ने इस बारे में अंपायर से बात भी की। बाद में रिप्ले में वेड आउट दिखाई दिए थे।

स्कोरकार्ड ऑस्ट्रेलिया:
Capture

रेग्युलर कप्तान एरॉन फिंच की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई। चोट के कारण वे पिछला मैच नहीं खेले थे। फिंच की जगह बनाने के लिए इस मैच में मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया गया। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स सरकार ने स्टेडियम में 100% फैंस को एंट्री की अनुमति दी है। कोरोना के बाद ये पहला क्रिकेट मैच है, जिसमें 100% दर्शक स्टेडियम में पहुंचकर मैच देख रहे। इससे पहले 50% फैंस को ही अनुमति थी।

दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी"आर्की शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एंड्र्यू टाई, डेनियल सैम्स और एडम जम्पा।

Created On :   8 Dec 2020 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story