WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी की वापसी

India squad for WTC final, England Tests
WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी की वापसी
WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी की वापसी
हाईलाइट
  • 6 तेज गेंदबाज
  • 3 स्पिनर
  • जडेजा-विहारी की वापसी
  • टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम
  • हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को मौका नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में सिलेक्शन कमेटी 20 प्लेयर्स की टीम चुनी है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी की वापसी हुई है। वहीं, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

टीम इंडिया
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा

विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)

स्पिन ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर

तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव

स्टैंडबाय प्लेयर्स:
बल्लेबाज : अभिमन्यू ईश्वरन
तेज गेंदबाज : प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला

 

 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा। इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा।

Created On :   7 May 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story