पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने दर्ज की 6 विकेटों से एकतरफा जीत, चहल ने झटके 4 विकेट 

India registered a one-sided victory by 6 wickets in the first ODI, Chahal took 4 wickets
पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने दर्ज की 6 विकेटों से एकतरफा जीत, चहल ने झटके 4 विकेट 
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने दर्ज की 6 विकेटों से एकतरफा जीत, चहल ने झटके 4 विकेट 
हाईलाइट
  • कप्तान रोहित शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जोड़ीदार वाशिंगटन सुंदर के साथ कुल सात विकेट झटकर, इस फैसला को सही भी साबित किया। चहल ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

स्पिन अटैक के सामने कैरिबियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने 

जेसन होल्डर (57 रन) को छोड़कर कोई भी कैरिबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। मात्र 79 रन पर सात विकेट गवांने वाली वेस्टइंडीज को फैबियन एलन और जेसन होल्डर ने संभाला। होल्डर ने फैबियन एलन (29 रन) के साथ आठवे विकेट के लिए 78 रन साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए चहल ने चार, सुंदर ने तीन, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो वहीं सिराज ने एक विकेट लिया।  

कप्तान रोहित शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी 

फुल-टाइम कप्तान के रूप में अपना मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। रोहित के अलावा किशन ने 28 रन की पारी खेली। पंत और कोहली का बल्ला खामोश रहा और क्रमशः वह मात्र 11 और 8 रन बना पाए। सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा क्रमश: 34 और 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसफ ने दो और अकील हुसैन ने एक विकेट लिया। 

Created On :   6 Feb 2022 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story