रोमांचक मुकाबले में भारत ने 8 रन से मारी बाजी, पूरन और पॉवेल के अर्धशतक गए बेकार 

India is up against west indies at Eden garden
 रोमांचक मुकाबले में भारत ने 8 रन से मारी बाजी, पूरन और पॉवेल के अर्धशतक गए बेकार 
भारत बनाम वेस्टइंडीज  रोमांचक मुकाबले में भारत ने 8 रन से मारी बाजी, पूरन और पॉवेल के अर्धशतक गए बेकार 
हाईलाइट
  • ऋषभ पंत ने 28 गेंदों पर 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने बेहद क्लोज मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया। विंडीज को आखरी दो ओवर में जीत 29 रन की जरुरत थी और सामने थे, अर्धशतक बनाकर खेल रहे निकोलस पूरन और रोवमान पॉवेल, लेकिन भुवी के अनुभव के सामने दोनों कुछ नहीं कर पाए, भुवि ने मात्र चार रन देकर पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया और मैच को लगभग भारत के पक्ष में डाल दिया, लेकिन आखरी ओवर में जब विंडीज को 4 गेंदों पर 4 छक्कों की जरुरत थी पॉवेल ने लगातार दो छक्के जड़कर, दिल की धड़कने बढ़ा दी थी। 

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत मिली-जुली रही, सलामी जोड़ी ने 31 गेंदों अपर 34 रन की साझेदारी की। 59 पर दो विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन और रोवमान पॉवेल ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मात्र 60 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की उम्मीदें जिंदा रखी। पूरन ने 41 गेंदों पर 62 वहीं पॉवेल ने 36 गेंदों पर 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

भारत के लिए बिश्नोई, चहल और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, जहां भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन के कुल योग पर ही ईशान किशन (2 रन) के रूप में पहला विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान रोहित ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। रोहित ने 19 रन की पारी खेली। 

इसके बाद विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आए, जहां उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। अंत में वेंकटेश अय्यर (33 रन, 18 गेंद) और ऋषभ पंत ने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी निभाई। ऋषभ पंत ने 28 गेंदों पर 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने तीन वहीं शेल्डन कॉट्रेल ने एक विकेट लिया। 

Created On :   18 Feb 2022 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story