भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, दीप्ती और रिचा रहे जीत के हीरो
- ऋचा घोष ने 44 रन की खेली
डिजिटल डेस्क, केपटाउन। केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप 2 मैच में भारत ने दीप्ति शर्मा और रिचा घोष के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। ऋचा घोष ने भारत के लिए 44 रन की नाबाद पारी खेली जबकि दीप्ति ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही पूजा वस्त्राकर ने हेली मैथ्यूज को आउट कर बड़ा झटका दिया। लेकिन इसके बाद स्टेफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को विकेट के लिए तरसा दिया। लेकिन 13वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने आकर पासा ही पलट दिया, जहां उन्होंने मात्र 6 गेंदों के अंदर ही दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट किया। टेलर ने 42 वहीं कैंपबेल ने 30 रन बनाए। इसके बाद तो भारतीय टीम विंडीज की बैटिंग लाइन-पर इस तरह भरी पड़ी कि एक समय पर 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाने वाली टीम अपने निर्धारित 20 ओवर्स में मात्र 118 रन ही बना सकी। दीप्ति के अलावा पूजा और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और टीम 7.1 ओवर्स में 43 रन के कुल योग पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इनमें स्मृति मंधाना (10 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (1 रन) और शेफाली वर्मा (28 रन) के विकेट शामिल थे। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह और रिचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भारत की जीत सुनिश्चित की। हरमनप्रीत ने 33 रन की कप्तानी पारी खेली।
Created On :   15 Feb 2023 9:40 PM IST