IND VS AUS: भारत दौरे पर नहीं आएंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड लेंगे जगह

IND VS AUS: Justin Langer To Take Coaching Break While Australia Tours India
IND VS AUS: भारत दौरे पर नहीं आएंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड लेंगे जगह
IND VS AUS: भारत दौरे पर नहीं आएंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड लेंगे जगह
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर नहीं जाएंगे। वह इस दौरान ब्रेक लेंगे
  • लेंगर की अनुपस्थिति में एंड्रयू मैक्डोनाल्ड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर नहीं जाएंगे। वह इस दौरान ब्रेक लेंगे। ऑस्ट्रेलिया इसी महीने भारतीय दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। लेंगर की अनुपस्थिति में एंड्रयू मैक्डोनाल्ड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब मैक्डोनाल्ड राष्ट्रीय पुरुष टीम की जिम्मेदारी लेंगे।

14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
लैंगर ने कहा, मैक्डोनाल्ड शानदार कोच हैं, उनका समर्थन देने के लिए हमारे पास कुछ और अच्छे कोच भी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। इससे पहले उसने अपने घर में ही पाकिस्तान को 2-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौर 14 जनवरी से शुरू होगा। पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 17 जनवरी और तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा।

Created On :   7 Jan 2020 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story