World Cup 2019: अफगानिस्तान ने दिया पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य
- अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच आज
- अफगानिस्तान ने जीता टॉस
- पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वकप का 36वें मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 4 विकेट लिए।
LIVE : [11 ओवर रन 52 रन 1 विकेट]
- 12 ओवर मोहम्मद नबी
(बाबर आजम 23 रन और इमाम उल हक 29 रन)
- 11 ओवर मुजीबुर रहमान
(बाबर आजम 23 रन और इमाम उल हक 29 रन)
- 10 ओवर गुलबदीन नइब
(बाबर आजम 23 रन और इमाम उल हक 26 रन)
- 9 ओवर मुजीबुर रहमान
(बाबर आजम 23 रन और इमाम उल हक 23 रन)
- 8 ओवर गुलबदीन नइब
(बाबर आजम 21 रन और इमाम उल हक 22 रन)
- 7 ओवर मुजीबुर रहमान
(बाबर आजम 20 रन और इमाम उल हक 12 रन)
- 6 ओवर गुलबदीन नइब
(बाबर आजम 20 रन और इमाम उल हक 12 रन)
- 5 ओवर मुजीबुर रहमान
(बाबर आजम 19 रन और इमाम उल हक 11 रन)
- 4 ओवर हामिद हसन
(बाबर आजम 17 रन और इमाम उल हक 9 रन)
- 3 ओवर मुजीबुर रहमान
(बाबर आजम 12 रन और इमाम उल हक 9 रन)
- 2 ओवर हामिद हसन
(बाबर आजम 7 रन और इमाम उल हक 4 रन)
- 1 ओवर मुजीबुर रहमान
(बाबर आजम 6 रन और इमाम उल हक 0 रन)
फखर जमां 0 पर आउट
[ 50 ओवर 227 रन 9 विकेट ]
- 50 ओवर मोहम्मद आमिर
( समीउल्ला शिनवारी 19 रन और मुजीबुर रहमान 7 रन)
- 49 ओवर वहाब रियाज
( समीउल्ला शिनवारी 19 रन और मुजीबुर रहमान 7 रन)
- हामिद हसन 1 पर आउट
- 48 ओवर मोहम्मद आमिर
( हामिद हसन 1 और समीउल्ला शिनवारी 18 रन)
- 47 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( हामिद हसन 0 और समीउल्ला शिनवारी 12 रन)
राशिद खान रन 8 रन पर कैच आउट
- 46 ओवर मोहम्मद आमिर
( राशिद खान रन 6 और समीउल्ला शिनवारी 11 रन)
- 45 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( राशिद खान रन 1 और समीउल्ला शिनवारी 11 रन)
नजीबुल्ला जादरान 42 रन पर आउट
- 44 ओवर शादाब खान
( नजीबुल्ला जादरान 38 रन और समीउल्ला शिनवारी 10 रन)
- 43 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( नजीबुल्ला जादरान 37 रन और समीउल्ला शिनवारी 8 रन)
- 42 ओवर शादाब खान
( नजीबुल्ला जादरान 36 रन और समीउल्ला शिनवारी 6 रन)
- 41 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( नजीबुल्ला जादरान 33 रन और समीउल्ला शिनवारी 5 रन)
- 40 ओवर शादाब खान
( नजीबुल्ला जादरान 33 रन और समीउल्ला शिनवारी 3 रन)
- 39 ओवर वहाब रियाज
( नजीबुल्ला जादरान 32 रन और समीउल्ला शिनवारी 2 रन)
- 38 ओवर इमाद वसीम
( नजीबुल्ला जादरान 30 रन और समीउल्ला शिनवारी 1 रन)
- 37 वहाब रियाज
( नजीबुल्ला जादरान 21 रन और समीउल्ला शिनवारी 1 रन)
- मोहम्मद नाबी 16 रन पर कैच आउट
- 36 ओवर इमाद वसीम
( मोहम्मद नाबी रन 16 और नजीबुल्ला जादरान 20 रन)
- 35 ओवर वहाब रियाज
( मोहम्मद नाबी रन 14 और नजीबुल्ला जादरान 15 रन)
- 34 ओवर मोहम्मद आमिर
( मोहम्मद नाबी रन 11 और नजीबुल्ला जादरान 15 रन)
- 33 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( मोहम्मद नाबी रन 10 और नजीबुल्ला जादरान 10 रन)
- 32 ओवर मोहम्मद आमिर
( मोहम्मद नाबी रन 9 और नजीबुल्ला जादरान 9 रन)
- 31 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( मोहम्मद नाबी रन 8 और नजीबुल्ला जादरान 8 रन)
- 30 ओवर मोहम्मद आमिर
( मोहम्मद नाबी रन 7 और नजीबुल्ला जादरान 3 रन)
- 29 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( मोहम्मद नाबी रन 5 और नजीबुल्ला जादरान 1 रन)
- 28 ओवर शादाब खान
( मोहम्मद नाबी रन 4 और नजीबुल्ला जादरान 0 रन)
- 27 ओवर इमाद वसीम
( मोहम्मद नाबी रन 4 और नजीबुल्ला जादरान 0 रन)
- इकराम अलीखिल 24 रन पर कैच आउट
- 26 ओवर शादाब खान
(इकराम अलीखिल 23 रन और मोहम्मद नाबी 1 रन)
- असगर अफगान 42 रन पर आउट
- 25 ओवर इमाद वसीम
(इकराम अलीखिल 22 रन और असगर अफगान 42 रन)
- 24 ओवर शादाब खान
(इकराम अलीखिल 20 रन और असगर अफगान 41 रन)
- 23 ओवर इमाद वसीम
(इकराम अलीखिल 18 रन और असगर अफगान 40 रन)
- 22 ओवर शादाब खान
(इकराम अलीखिल 16 रन और असगर अफगान 39 रन)
- 21 ओवर वहाब रियाज
(इकराम अलीखिल 14 रन और असगर अफगान 37 रन)
- 20 ओवर शादाब खान
(इकराम अलीखिल 13 रन और असगर अफगान 35 रन)
- 19 ओवर वहाब रियाज
(इकराम अलीखिल 12 रन और असगर अफगान 33 रन)
- 18 ओवर शादाब खान
(इकराम अलीखिल 12 रन और असगर अफगान 28 रन)
- 17 ओवर वहाब रियाज
(इकराम अलीखिल 11 रन और असगर अफगान 16 रन)
- 16 ओवर शादाब खान
(इकराम अलीखिल 11 रन और असगर अफगान 15 रन)
- 15 ओवर वहाब रियाज
(इकराम अलीखिल 11 रन और असगर अफगान 10 रन)
- 14 ओवर इमाद वसीम
(इकराम अलीखिल 7 रन और असगर अफगान 10 रन)
- 13 ओवर मोहम्मद हफीज
(इकराम अलीखिल 5 रन और असगर अफगान 0 रन)
- 12 ओवर इमाद वसीम
( रहमत शाह 35 और इकराम अलीखिल 3 रन)
- रहमत शाह 35 रन पर कैच आउट
- 11 ओवर मोहम्मद हफीज
( रहमत शाह 30 और इकराम अलीखिल 2 रन)
- 10 ओवर इमाद वसीम
( रहमत शाह 27 और इकराम अलीखिल 0 रन)
- 9 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( रहमत शाह 26 और इकराम अलीखिल 0 रन)
- 8 ओवर मोहम्मद आमिर
( रहमत शाह 21 और इकराम अलीखिल 0 रन)
- 7 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
( रहमत शाह 20 और इकराम अलीखिल 0 रन)
- 6 ओवर मोहम्मद आमिर
( रहमत शाह 13 और इकराम अलीखिल 0 रन)
- 5 ओवर शाहीन शाह अफरीदी
- हशमतुल्ला शाहिदी 0 पर कैच आउट
- गुलबदीन नइब 15 रन पर कैच आउट।
( रहमत शाह 12 और गुलबदीन नइब 5 रन)
- 4 ओवर मोहम्मद आमिर
( रहमत शाह 12 और गुलबदीन नइब 5 रन)
- 3 ओवर इमाद वसीम रन
( रहमत शाह 4 और गुलबदीन नइब 5 रन)
- 2 ओवर मोहम्मद आमिर
( रहमत शाह 4 और गुलबदीन नइब 1 रन)
- 1 ओवर इमाद वसीम
( रहमत शाह 4 और गुलबदीन नइब 1 रन)
टीमें :
पाकिस्तान :
सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी
अफगानिस्तान :
गुलबदीन नइब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नाबी, समीउल्ला शिनवारी, इकराम अलीखिल, नजीबुल्ला जादरान, राशिद खान, हामिद हसन, गुलबदीन नायब और मुजीबुर रहमान।
वैसे तो अफगानिस्तान की टीम को कमजोर टीम माना जाता है और वह इस विश्व कप में एक भी मैच अब तक नहीं जीत सकी है। लेकिन टीम की कोशिश लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रही हैं। टीम की गेंदबाजी काफी घातक है, जिससे वह किसी भी टीम को धराशाही कर सकती है। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने भारत को लगभग हरा ही दिया था।
अफगानिस्तान टीम से पाकिस्तान का मुकाबला हल्के में नहीं लिया जा सकता। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम फॉर्म है। न्यूजीलैंड को हराने के बाद से पाकिस्तान की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले दोनों मैच लगातार जीते हैं।
Created On :   29 Jun 2019 10:28 AM IST