BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, अश्विन 4 साल बाद टीम में, धोनी की मेंटर के रूप में वापसी

ICC T20 World Cup 2021 India Squad Announcement
BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, अश्विन 4 साल बाद टीम में, धोनी की मेंटर के रूप में वापसी
ICC T20 World Cup BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, अश्विन 4 साल बाद टीम में, धोनी की मेंटर के रूप में वापसी
हाईलाइट
  • पूर्व कप्तान एमएस धोनी की मेंटर के रूप में वापसी
  • युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को टीम से बाहर
  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी की मेंटर के रूप में वापसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में किया जाएगा। 

टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

अश्विन के चयन ने हैरान किया
रविचंद्रन अश्विन के चयन ने सभी को काफी हैरान किया है। अश्विन की 4 साल बाद टी-20 में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी मैच 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज के इसी दौरे में अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। इसके बाद से वे लिमिटेड ओवर वाले मैच से बाहर ही रहे। वहीं इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बनाया गया है।

Created On :   8 Sept 2021 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story