World Cup 2019 : बारिश के चलते विंडीज-अफ्रीका का मैच रद्द, दोनों टीमों में बंटे बराबर पॉइंट
- दोनों टीमों ने मैच के लिए टीम में दो-दो बदलाव किए
- वेस्टइंडीज ने इविन लेविस और आंद्रे रसेल की जगह डॉरेन ब्रावो और केमार रोच को टीम में शामिल किया
- साउथ अफ्रीका ने जेपी डुमिनी और तबरेज शम्सी की जगह एडेन मार्कराम और ब्यूरेन हेंड्रिक्स को टीम में जगह दी
डिजिटल डेस्क, लंदन। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला जा रहा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 15वां मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ। इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को मैच रद्द होने के बाद 1-1 अंक दिए गए हैं। ये मैच रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा था।
South Africa"s game against West Indies has been abandoned.
— ICC (@ICC) June 10, 2019
Both sides take home one point.#CWC19 pic.twitter.com/AEC59lTGDN
प्रोटियाज, जो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहे थे, ने 7.3 ओवर में दो विकेट पर 29 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला 6 और एडेन मार्कराम 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्विंटन डीकॉक 17 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए। उन्होंने हाशिम अमला और एडेन मार्कराम के विकेट झटके। इस मैच से पहले विंडीज को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में अब तक अपने सभी तीन मैच हार चुका है।
इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। इविन लेविस और आंद्रे रसेल की जगह डॉरेन ब्रावो और केमार रोच को टीम में शामिल किया था। वहीं अफ्रीका ने भी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। जेपी डुमिनी और तबरेज शम्सी की जगह एडेन मार्कराम और ब्यूरेन हेंड्रिक्स को टीम में जगह दी गई थी।
दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में इस मैच से पहले 6 बार आमना-सामना हुआ हैं। जिसमें से साउथ अफ्रीका 4 और वेस्टइंडीज 2 मैच जीता है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में दोनों का आमना-सामना 2 बार हुआ है। जिसमें से वेस्टइंडीज 1 मैच जीता है और 1 मैच टाई रहा। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज 16 साल से साउथ अफ्रीका से नहीं जीता है। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में पिछली बार 2003 में हराया था। वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 61 मैच हुए हैं। जिसमें से साउथ अफ्रीका 44 मैच जीती है। वेस्टइंडीज सिर्फ 15 मैच जीत पाई है।
साउथ अफ्रीका इस बार टूर्नामेंट में अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे बाकी बचे 5मैचों में जीत हासिल करनी होगी। साथ-साथ रनरेट पर भी निर्भर होना पड़ेगा।
टीमें :
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओसाने थॉमस।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, क्रिस मॉरिस।
Created On :   10 Jun 2019 10:28 AM IST