विजय शंकर चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर, मयंक को मौका
- BCCI शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर सकती है
- शंकर के बाएं पैर की एड़ी में नॉन डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है
- शंकर को चोट बुमराह की गेंद से लगी थी
डिजिटल डेस्क। भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शंकर को पैर के अंगूठे में यह चोट नेट प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद से लगी थी। चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई। BCCI ने बताया कि, शंकर के बाएं पैर की एड़ी में नॉन डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है। इसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। BCCI कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शंकर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। BCCI इसके लिए औपचारिक रूप से ICC से बात करेगी।
चोट की वजह से शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, विजय शंकर के पैर में चोट है, जिसके कारण ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। शंकर वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर की कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था।
Created On :   1 July 2019 3:49 PM IST