World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराया, वॉर्नर ने जड़ा शतक
- मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
- वर्ल्ड कप का 17वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टॉन्टन के मैदान पर खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया है। टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वॉर्नर के शतक की बदौलत 49 ओवर में 307 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन बनाकर ढेर हो गई। डेविड वॉर्नर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 53 रन इमाम-उल-हक ने बनाए। फख्र जमां 0, बाबर आजम 30, मोहम्मद हफीज 46, शोएब मलिक 0, आसिफ अली 5, हसन अली 32, वाहब रियाज 45, मोहम्मद आमिर 0, सरफराज अहमद 40 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पैट कमिंस ने 3, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने 2-2, नाथन कुल्टर नाइल और एरान फिंच को 1-1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 107 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान एरॉन फिंच 82, स्टीव स्मिथ 6, ग्लेन मैक्सवेल 20, उस्मान ख्वाजा 18, शॉन मार्श 23, नाथन कूल्टर नाइल 2, पैट कमिंस 2, ऐलेक्स कैरी 20 और मिशेल स्टार्क 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केन रिचर्डसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 5 विकेट लिए। जबकि शाहिन अफरीदी को 2, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज को 1-1 विकेट मिला।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए थे। मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा की जगह शॉन मार्श और केन रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं पाकिस्तान ने शादाब खान की जगह शाहिन अफरीदी को टीम में शामिल किया था।
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिका, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहिन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।
Created On :   12 Jun 2019 8:47 AM IST