टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर: ICC ने ओमान के क्रिकेटर पर 7 साल का बैन लगाया
By - Bhaskar Hindi |24 Feb 2020 11:42 AM IST
टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर: ICC ने ओमान के क्रिकेटर पर 7 साल का बैन लगाया
हाईलाइट
- ICC ने ओमान टीम के युसूफ अब्दुलरहीम अल बालुशी को सात साल के लिए निलंबित किया
- जनवरी में ICC की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने युसूफ को स्पॉट फिक्सिंग सहित चार मामलों में दोषी पाया गया था
डिजिटल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ओमान टीम के युसूफ अब्दुलरहीम अल बालुशी को पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों के लिए सात साल के लिए निलंबित कर दिया है। वे इस दौरान क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
जनवरी में ICC की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने युसूफ को स्पॉट फिक्सिंग सहित चार मामलों में दोषी पाया गया था। ICC ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि युसूफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया है। ICC के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा है कि, यह बहुत गंभीर अपराध है जहां खिलाड़ी ने कुछ गलत करने की कोशिश की लेकिन वह टीम के साथी को इसमें जोड़ने में सफल नहीं रहा।
Created On :   24 Feb 2020 5:07 PM IST
Next Story