कोहली-रोहित की तुलना में गांगुली-सचिन ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया: इयान चैपल

Ian chappell Said, Sourav Ganguly-Sachin Tendulkar faces best bowlers compared to Virat Kohli-Rohit Sharma
कोहली-रोहित की तुलना में गांगुली-सचिन ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया: इयान चैपल
कोहली-रोहित की तुलना में गांगुली-सचिन ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया: इयान चैपल

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि, भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना में सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर अपने समय में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं। चैपल ने कहा, यह तर्क दिया जा सकता है कि, कोहली और शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। कोहली और रोहित चुनौती देने वालों में सचिन और सौरभ की जोड़ी होगी। जिन्होंने 15 साल तक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा। सचिन-सौरभ ने अपना ज्यादातर समय सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पारी की शुरुआत करते हुए बिताया है।

चैपल ने कहा, पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनिस, वेस्ट इंडीज के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वॉल्श, आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड ओर शॉन पोलाक और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तथा चमिंडा वास का सामना किसी भी बल्लेबाज के कौशल की असली परीक्षा होती है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा, कोहली और शर्मा सफेद गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है। उनका वनडे और टी-20 का संयुक्त रिकार्ड शानदार है। कोहली ने दोनों प्रारूप में 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने बहुत कम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और जब तक यह प्रारूप लोकप्रिय होता तब तक गांगुली का करियर खत्म हो चुका था।

Created On :   23 Dec 2019 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story