टॉस के दौरान हुई ऐसी घटना, हंस हंस के लोटपोट हुए दर्शक, फिर मयंक अग्रवाल की ईमानदारी पर बजी तालियां

टॉस के दौरान हुई ऐसी घटना, हंस हंस के लोटपोट हुए दर्शक, फिर मयंक अग्रवाल की ईमानदारी पर बजी तालियां
आईपीएल 2022 टॉस के दौरान हुई ऐसी घटना, हंस हंस के लोटपोट हुए दर्शक, फिर मयंक अग्रवाल की ईमानदारी पर बजी तालियां
हाईलाइट
  • रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

डिजिटल डेस्क, पुणे, मनुज भारद्वाज। पुणे के MCA स्टेडियम पर टॉस के दौरान एक अजीब वाक्या हुआ। मैदान पर टॉस के लिए रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के साथ मैच रेफरी वेंगलिल नारायणन कुट्टी और ब्रॉडकास्टर डैनी मॉरिसन मौजूद थे। सिक्का रोहित शर्मा ने उछाला और कॉल मयंक अग्रवाल ने लिया। मयंक ने हेड्स मांगा लेकिन सिक्का जब हवा में था तब दर्शकों ने इतना तेज चीयर किया कि रेफरी को मयंक का कॉल सुनाई ही नहीं दिया। बहुत देर तक सब लोग एक दूसरे की तरफ देखने लगे लेकिन मयंक ने ईमानदारी से बता दिया कि उन्होंने हेड्स मांगा था जबकि सिक्का टेल्स की तरफ गिरा। 

इसके बाद रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

मुंबई को है पहली जीत की तलाश 

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में अभी तक संघर्ष करती हुई नजर आई है। टीम ने चार मैच खेले है और उसे चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। निचले मध्यक्रम में टीम हार्दिक और क्रुणाल पंड्या की जगह को अभी तक नहीं भर पाई है और उधर कीरोन पोलार्ड का प्रदर्शन अभी तक प्रभावशाली नहीं रहा है। 

रोहित शर्मा हो सकते है विराट कोहली के क्लब में शामिल 

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 10,000 रन के माइलस्टोन तक पहुंचने से सिर्फ 25 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले वह विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय होंगे और कुल मिलाकर सातवें। 2011 में मुंबई से जुड़ने के बाद यह पहली बार है जब रोहित 12 पारियों से अपने अर्धशतक का इंतजार कर रहे हैं। 

ये दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (WK), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी
 

Created On :   13 April 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story