Heart Attack: 61 साल के कपिल देव को आया हार्ट अटैक, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती; एंजियोप्लास्टी होने के बाद हालत स्थिर
- 61 साल के कपिल देव को हार्ट अटैक आया
- दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती
- हार्ट में ब्लॉकेज के कारण कपिल देव की एंजियोप्लास्टी हुई
डिजिटल डेस्क। टीम इंडिया को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को हार्ट अटैक आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के कपिल देव को शुक्रवार को सीने में दर्द के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्ट में ब्लॉकेज के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि, कपिल देव की हालत स्थिर है और वे अब खतरे से बाहर हैं। कपिल देव लंबे समय से डायबिटीज से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं।
वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदनलाल ने ट्वीट कर लिखा कि, जब कपिल देव को कुछ दिक्कत महसूस हुई, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह अब डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और जल्द ही वो घर वापस आएंगे। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
Please join me in sending prayers, strength and good wishes to Kapil and Romi Dev for his speedy recovery. Kapil was taken to the hospital in time as he complained of uneasiness. As per the doctors the procedure has been successful and he will be home soon. @vikrantgupta73
— Madan Lal (@MadanLal1983) October 23, 2020
To those who have called to inquire your prayers and wishes are conveyed to the family and received with gratitude . Good health and strength kaps .@aajtak @therealkapildev @vijaylokapally @
— Madan Lal (@MadanLal1983) October 23, 2020
कपिल देव को हार्ट अटैक आने की खबर के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी और उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ की है।
Praying for your speedy recovery. Get well soon paaji. @therealkapildev
— Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2020
My prayers are with you hope you get well soon #Kapildev paji
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2020
Wishing @therealkapildev good health a speedy recovery. Take care sir!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 23, 2020
Let’s send a billion wishes and prayers to @therealkapildev. Get well soon, Paji.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 23, 2020
Wishing the big-hearted, mighty Kapil Dev a speedy recovery. So much more to do.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 23, 2020
क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5,248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3,783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। कपिल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1994 में खेला था।
Created On :   23 Oct 2020 9:47 AM GMT