क्रिकेट: सुनील गावस्कर ने कहा-गांगुली को ही 2023 वर्ल्ड कप तक BCCI के अध्यक्ष पद पर देखना चाहता हूं

Former Indian captain Sunil Gavaskar would love to see Sourav Ganguly continue as BCCI president
क्रिकेट: सुनील गावस्कर ने कहा-गांगुली को ही 2023 वर्ल्ड कप तक BCCI के अध्यक्ष पद पर देखना चाहता हूं
क्रिकेट: सुनील गावस्कर ने कहा-गांगुली को ही 2023 वर्ल्ड कप तक BCCI के अध्यक्ष पद पर देखना चाहता हूं
हाईलाइट
  • BCCI अध्यक्ष पद पर गांगुली का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है
  • सुनील गावस्कर ने कहा-वह सौरव और उनकी टीम को 2023 वर्ल्ड कप के अंत तक साथ देखना चाहते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, वह सौरव गांगुली को ही BCCI का अध्यक्ष बने रहते देखना पसंद करेंगे। गावस्कर ने साथ ही कहा कि, वह सौरव और उनकी टीम को 2023 वर्ल्ड कप के अंत तक साथ देखना चाहते हैं। 

गावस्कर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, BCCI और उसके कुछ मान्यता प्राप्त संघों द्वारा कई आवेदनों की सुनवाई को स्थगित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भारतीय क्रिकेट को अनिश्चिता की स्थिति में पहुंचा दिया है। निश्चित ही, देश की सर्वोच्च अदालत के सामने क्रिकेट से भी ज्यादा कई अधिक महत्वपूर्ण मामले हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमी उत्सुकता से फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 

सौरव ने शुरुआत में खराब समय के बाद भारतीय टीम को ऊपर उठाया
गावस्कर ने आगे लिखा, व्यक्तिगत रूप से मैं सौरव और उनकी टीम को भारत में 2023 वर्ल्ड कप के अंत तक साथ देखना पसंद करूंगा, लेकिन देखते हैं कि अदालत का क्या फैसला रहता है। उन्होंने लिखा, जैसे सौरव ने शुरुआत में खराब समय के बाद भारतीय टीम को ऊपर उठाया और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के अंदर विश्वास को बहाल किया, इसलिए वह और उनकी टीम BCCI प्रशासन के साथ भी ऐसा करने में सक्षम दिखते हैं।

Created On :   26 July 2020 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story