पाकिस्तान में रावलपिंडी पिच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने की आलोचना

Former India cricketer Wasim Jaffer criticized for Rawalpindi pitch in Pakistan
पाकिस्तान में रावलपिंडी पिच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने की आलोचना
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान में रावलपिंडी पिच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने की आलोचना
हाईलाइट
  • उन्होंने कहा कि ऐसी पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रावलपिंडी पिच की आलोचना करते हुए कहा कि, इस पिच से सिर्फ बल्लेबाजों को फायदा हुआ है, गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि ऐसी पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। इस पिच पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जिसका आज पांचवा दिन है।

जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे यह मनोरंजक लगता है जब टेस्ट मैच चार दिन के अंदर खत्म हो जाते हैं, फिर भी टीमें ओवररेट के लिए डब्ल्यूटीसी अंक खो देती हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा ओवररेट नहीं है। टेस्ट शायद ही कभी पांचवें दिन की ओर बढ़ते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा खराब पिच है। डेड पिच डेड गेम।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब उन्होंने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक श्रृंखला खराब रही है क्योंकि टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर यह टेस्ट खेला था।

पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट खोकर 459 रन बनाए थे। जिसमें पाक की टीम ने 17 रन की बढ़त बनाई है। दूसरी पारी में अब्दुल्ला साफिक और इमाम उल हक के शतक से टीम ने अभी तक 233 रन बनाए हैं। खेल अभी जारी हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान गेंदबाज नौमान अली ने छह विकेट चटकाए हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज ख्वाजा (97), स्मिथ (78), हेड (8), ग्रीन (48), कप्तान कमिंस (8) और ल्योन (3) का विकेट शामिल था।

(आईएएनएस)

Created On :   8 March 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story