वर्ल्डकप 2019 : इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर...
डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्डकप शुरु होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। सभी टीमें जून में होने वाले वर्ल्डकप के 12वें संस्करण से पहले कमर कस चुकी हैं। इस वर्ल्डकप में 10 टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आपस में भिड़ेगी। इससे इतर इस साल वर्ल्डकप में कुछ खिलाड़ियों के बीच भी अच्छी खासी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर...
तमीम इकबाल बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। वह फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। आयरलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला की तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। तमीम बड़े मैच के प्लेयर हैं और बांग्लादेशी टीम को उनपर बहुत भरोसा है। हालांकि ऐसा करने के लिए तमीम को मुजीब की चतुराई भरी गेंदबाजी का सामना करना होगा। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर मुजीब के पास अभी के समय में किसी दूसरे स्पिनर से ज्यादा वेरिएशन्स है। वह पावरप्ले में भी गेंदबाजी करते हैं। पावरप्ले में रनरेट मेंटेन रखने के साथ ही वह विकेट चटकाने में भी सक्षम हैं। ऐसे में शुरुआती ओवर्स में तमीम और मुजीब के बीच की जद्दोजहद देखने लायक होगी।
यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को ऑफ स्टंप के बाहर मिली कोई भी गेंद काफी पसंद आती है। वह ऑफ स्टंप से बाहर मिली गेंद पर रूम बनाकर उन्हें बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते हैं। वहीं बोल्ट अपनी तेज गति और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। बोल्ट बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपनी घातक आउटस्विंगर से काफी परेशान करते हैं। ऐसे में गेल के लिए बोल्ट की गेंदों को छक्के के लिए भेजना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से गेल जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं बोल्ट गेंदों को दोनों तरफ स्विंग करने में माहिर हैं और इंग्लैंड में स्थितियां बिलकुल उनके अनुकूल होगी। ऐसे में एक जबरदस्त हिटर (गेल) और तेज गति वाले गेंदबाज (बोल्ट) के बीच की लड़ाई अप्रत्याशित हो सकती है।
साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बीच की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है। विलियमसन में तेज गेंदबाजों को टैकल करने की वह सारी खूबी मौजूद है, जो कि उन्हें कामयाब बनाती है। यह लड़ाई विलियमसन के जजमेंट और रबाडा की गति के बीच होगी। यह लड़ाई रबाडा के गेंदों को मिल रही बाउंस और विलियमसन के रिफ्लेक्स के बीच होगी। रबाडा की तेज गति इंग्लैंड में बल्लेबाजों को आउट करने के लिए काफी होगी।
यह टक्कर काफी दिलचस्प होगी, क्योंकि भारत के बुमराह फिलहाल दुनिया के नंबर 1 रैंकिंग वाले वनडे गेंदबाज हैं। वहीं इंग्लैंड के बटलर ने पिछले कुछ समय में काफी इम्प्रूव किया है और वह एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे मी.360 के रूप में पहचाने जाने लगे हैं। बटलर के पास ऑर्थोडॉक्स और अनऑर्थोडॉक्स दोनों तरह के शॉट्स हैं। ऐसे में बुमराह और बटलर के बीच टेक्निक और वेरिएशन की टक्कर देखने को मिलेगी।
बुमराह में वह सारी खूबी है, जो कि एक कप्तान की जरूरत होती है। वह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी हैं। उनकी इंच-परफेक्ट यॉर्कर और वेरिएशन को बल्लेबाज समझ नहीं पाते हैं। जबकि अपना दिन होने पर बटलर सबसे अच्छे बॉलिंग लाइनअप को भी उधेड़ कर रख देने की ताकत रखते हैं। बटलर के पास रन गति को बढ़ाने के लिए काफी शॉट्स हैं और कभी भी अपना गियर चेंज कर सकने की क्षमता है। यह देखने वाली बात होगी कि बॉलिंग में महारत हासिल कर चुके बुमराह और मी.360 में से किसकी जीत होती है।
ऑस्ट्रेलियन स्पिनर एडम जैंपा और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच हुए पिछली सात भिड़ंत में जैंपा ने कोहली को तीन बार आउट किया है। इतना ही नहीं जैंपा ने हर बार भारतीय कप्तान को परेशान करने के लिए अलग-अलग तरीके भी खोजे। इस साल फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मैचो में जैंपा ने कोहली को फुल लेंथ पर गेंदें फेंकी थी, जिससे की कोहली काफी परेशान हुए थे।
इसी दौरे के पहले वनडे मैच में वह एक लेंथ बॉल को डिफेंस करने के चक्कर में LBW हो गए थे। कोहली की खासियत यह है कि वह स्पिनरों पर स्वीप शॉट खेलने में विश्वास नहीं करते हैं। वहीं जैंपा ड्रिफ्ट, ट्रीकी एंगल्स से गेंदबाजी करते हैं, जो कि उन्हें कोहली के खिलाफ उन्हें सफल बनाता है। अब यह देखने लायक होगा कि वर्ल्डकप में कोहली किस प्रकार जैंपा को टैकल करते हैं।
Created On :   17 May 2019 8:51 PM IST