भारतीय महिला टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती, सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगी दोनों टीमें
- इस मैच से यह भी फैसला हो जाएगा कि कौन-सी टीम ग्रुप में टॉप पर रहेगी
डिजिटल डेस्क, गेकेबेरा। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ग्रुप-बी की टीमें भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। इसके अलावा इस मैच से यह भी फैसला हो जाएगा कि कौन-सी टीम ग्रुप में टॉप पर रहेगी। फिलहाल दोनों टीमों के पास 4-4 प्वाइंट्स हैं लेकिन बेहतर नेट रन-रेट की वजह से इंग्लैंड की टीम पहले पायदान पर मौजूद है।
सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी भारत
गेकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हराकर भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम के पास फिलहाल दो जीत के साथ कुल चार अंक हैं और सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए कम से कम एक जीत चाहिए। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी।
बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
इस अहम टूर्नामेंट में भले ही भारतीय महिला टीम ने शानदार शुरुआती की है। लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने कुछ खास जौहर नहीं दिखाया है। पहले मैच में जेमीमाह रॉड्रिग्स की पारी के बदौलत भारतीय टीम को जीत मिली थी। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोस और शैफाली वर्मा ने दोनों मैचों में महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला अभी तक शांत रहा है। अगर इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने जीत दर्ज करनी है तो पूरी टीम को शानदार खेल दिखाना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत महिला- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर।
इंग्लैंड महिला- हीथर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकले, डैनी व्याट, एलिस कैप्सी, नैट साइवर-ब्रंट, कैथरीन साइवर-ब्रंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डील सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।
Created On :   18 Feb 2023 1:46 PM IST