44 साल बाद इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैम्पियन, सुपर ओवर भी टाई, बाउंड्री से फैसला

44 साल बाद इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैम्पियन, सुपर ओवर भी टाई, बाउंड्री से फैसला
हाईलाइट
  • ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया
  • पूरे मैच में इंग्लैंड ने 26 और न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाईं
  • सुपर ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले का फैसला बाउंड्री के आधार पर हुआ

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है।  44 साल बाद किक्रेट के जन्मदाता ने ये खिताब जीता है। सांसे रोक देने वाला ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, लेकिन सुपरओवर भी टाई रहा। आईसीसी के नियम के मुताबिक विजेता टीम का फैसला सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम भी इतने ही रन बना सकी और ये मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी 15 रन ही बना सकी और ये मैच एक बार फिर टाई पर खत्म हुआ। हालांकि इसके बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते इंग्लैंड को विजय घोषित कर दिया गया। पूरे मैच में इंग्लैंड ने 26 और न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाईं।

सुपर ओवर: इंग्लैंड बैटिंग

बोल्ट की पहली गेंद स्टोक्स ने 3 रन लिए
दूसरी गेंद बटलर ने 1 रन लिया
तीसरी गेंद स्टोक्स ने चौका लगाया
चौथी गेंद स्टोक्स ने 1 रन लिया
पांचवीं गेंद बटलर ने 2 रन लिए
छठी गेंद बटलर ने चौका लगाया

कुल रन:15

सुपर ओवर: न्यूजीलैंड बैटिंग

आर्चर की पहली गेंद वाइड
पहली गेंद नीशम ने 2 रन लिए
दूसरी गेंद नीशम ने छक्का लगाया
तीसरी गेंद नीशम ने 2 रन लिए
चौथी गेंद नीशम ने 2 रन लिए
पांचवीं गेंद नीशम ने 1 रन लिया
छठी गेंद गुप्टिल ने 1 रन लिया

कुल रन:15

टीमें

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्गुसन।

Created On :   15 July 2019 1:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story