इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी 20 रन से मात, बटलर ने खेली कप्तानी पारी 

England beat New Zealand by 20 runs, Butler played the captaincy innings
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी 20 रन से मात, बटलर ने खेली कप्तानी पारी 
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी 20 रन से मात, बटलर ने खेली कप्तानी पारी 
हाईलाइट
  • कप्तान बटलर ने 47 गेंदों पर 73 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 मुकाबले में अंग्रेजो ने कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर कीवियों को 20 रन से धूल चटा दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने 62 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। कप्तान बटलर ने 47 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 73 वहीं हेल्स ने 40 गेंदों पर 1 छक्के और 7 चौकों ली मदद से 52 रन की नायाब पारी खेली। इसी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवरों में 180 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने दो वहीं टिम साउथी, मिचेल सेंटनेर और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैककैप्ज की तरफ से पिछले मैच के शतकवीर ग्लेंन फिलिप्स ने इस मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी कर 36 गेंदों पर 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 62 रन की लाजवाब पारी खेली लेकिन उनका साथ क्रीज पर सिर्फ कप्तान केन विलियमसन ही दे पाए। विलियमसन ने 40 गेंदों पर 40 ही रन की पारी खेली जो शायद 20 ओवरों के बाद हार का अंतर रही। इसके अलावा फिन ऐलन और मिचेल सेंटनेर ने 16-16 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वॉक्स और सैम करन ने दो-दो जबकि मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। 

Created On :   1 Nov 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story