WTC final: अजीत अगरकर बोले- न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा भारत, कीवियों से अंडरडॉग का टैग हट चुका है
- टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड को कम नहीं आंकेगी
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा
- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड को कम नहीं आंकेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। इससे पहले, न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना है, जो 2 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगी।
अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो "क्रिकेट कनेक्टेड" पर कहा, "मुझे उम्मीद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया उनको (कीवी टीम) को कम आंकने के लिए गिल्टी फील करेगी। मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से अंडरडॉग का टैग हट चुका है। आप हर आईसीसी टूर्नामेंट को उठाकर देख लीजिए, चलिए यह टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार हो रही है- हर आईसीसी टूर्नामेंट, चाहें वह टी-20 विश्व कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो, वर्ल्ड कप हो वह हमेशा ही अच्छा खेलते हैं।"
अगरकर ने कहा, वह अगर फाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो कम से कम सेमीफाइनल या क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह जरूर बनाते हैं और यह उनकी निरंतरता का सबूत है। तो आप उनको अंडरडॉग नहीं कह सकते हैं। हां, वह हैं, शायद दूसरी टीमों में कुछ बड़े नाम हैं और इसी वजह से आप उनको फेवरेट के तौर पर देख रहे हैं। तो मुझे नहीं लगता है कि भारत उनको कम आंकने की भूल करेगा।"
अगरकर ने भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार को याद दिलाते हुए कहा, "उन्होंने भारत के खिलाफ अपने घर में शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी और कंडिशंस कुछ उसी तरह की रहने वाली हैं जैसी भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली थीं। तो भारत को न्यूजीलैंड को हराने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलनी होगी।"
Created On :   31 May 2021 4:28 PM GMT