रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हारी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने हासिल की सीजन की पहली जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने मुकाबले की आखिरी गेंद 6 विकेट से जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को उनकी लगातार चौथी हार थमाई। इस धमाकेदार जीत के साथ मुंबई की टीम ने सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
अक्षर पटेल ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद मनीष पांडे ने 18 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर दिल्ली के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी और दिल्ली की आधी टीम 100 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गई। जिसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल की महज 25 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी के दम पर दिल्ली टीम बड़े टोटल की ओर अग्रसर थी। लेकिन पारी के 19वें ओवर में बेहरेनड्रॉफ ने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुंबई की मुकाबले में वापसी करा दी। अंत में दिल्ली की टीम दो गेंदें शेष रहते 172 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई की ओर से बेहरेनड्रॉफ और चावला ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
इसके बाद 173 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही, जहां कप्तान रोहित और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने 45 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। इशान किशन 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। जिसके बाद मौजूदा सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रन बनाकर बची हुई कसर पूरी कर दी। लेकिन मैच में उस समय ट्विस्ट आ गया, जब दिल्ली के गेंदबाजों ने 4 रन के भीतर ही मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जिसमें तिलक वर्मा, सूर्यकुमार और रोहित शर्मा का विकेट शामिल था। आखिरी दो ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 20 रन की जरुरत थी। तब ग्रीन और डेविड ने 19वें ओवर में एक-एक छक्के लगाकर मुकाबले को फिर से अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया। पारी के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी। लेकिन तेज गेंदबाज नॉर्किया शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को आखिरी गेंद तक लेकर गए। जहां टिम डेविड ने डाइव मारकर दूसरा रन पूरा किया और मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाई। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
आखिरी गेंद पर जीत मुंबई इंडियंस
पारी के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी। लेकिन तेज गेंदबाज नॉर्किया शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को आखिरी गेंद तक लेकर गए। जहां टिम डेविड ने डाइव मारकर दूसरा रन पूरा किया और मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाई।
पारी के 19वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान को ग्रीन और डेविड ने एक-एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में 15 रन बनाकर मुकाबले को मुंबई की ओर लेकर आ गए।
पारी के 18वें ओवर में नॉर्किया ने महज 6 रन देकर मुकाबले को आखिरी दो ओवरों में लेकर गए।
पारी 17वें ओवर में चौका खाने के बाद मुस्ताफिजुर ने वापसी करते हुए रोहित को आउट किया। युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने कमाल का कैच पकड़कर मुकाबले को पलट दिया।
पारी के 16वें ओवर में तिलक वर्मा ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर धावा बोलते हुए तीन गेंदों में 16 रन बना दिए। लेकिन इसके बाद मुकेश वापसी कर तिलक और सूर्यकुमार को पवेलियन भेजकर दिल्ली की मुकाबले में वापसी कराई।
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे तिलक और रोहित को दिल्ली के बल्लेबाजों ने अगले तीन ओवर में बांधकर रखा और महज 11 रन दिए।
पारी के 12वें ओवर में रोहित शर्मा ने 24 पारियों के बाद आईपीएल में अर्धशतक पूरा किया और इस ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के दसवें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए कुलदीप यादव को तिलक ने एक छक्का लगाकर कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में रोहित शर्मा ने नार्किया को एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में रोहित शर्मा और इशान किशन के बीच तालमेल में गड़बड़ी हो गई, जिसकी वजह से दिल्ली को पहली सफलता मिली।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पारी के चौथे ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने अक्षर पटेल पर हल्ला बोलते हुए कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छक्के और चौके की मदद से ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में इशान किशन ने मुस्ताफिजुर को तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से कुल 14 रन बटोर लिए।
अक्षर पटेल और वॉर्नर ने खेली अर्धशतकीय पारियां
पारी के आखिरी ओवर में मेरेडिथ ने एक चौका खाने के बाद नॉर्खिया को आउट कर दिल्ली को ऑल आउट कर दिया।
पारी के 19वें ओवर में बेहरेनड्रॉफ ने अक्षर पटेल, डेविड वॉर्नर और अभिषेक पोरेल को आउट कर बड़े टोटल की ओर बड़ रही दिल्ली को रोक दिया।
पारी के 18वें ओवर में भी अक्षर पटेल ने एक छक्का और चौका लगाकर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 17वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो छक्के लगाकर कुल 15 रन बटोर लिए। हालांकि इसी ओवर में सूर्या के हाथों से अक्षर का एक कैच भी छूटा और गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के पार चली गई।
पारी के 16वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने सीजन की तीसरी फिफ्टी पूरी की लेकिन अक्षर पटेल ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने ऋतिक के खिलाफ हल्ला बोलते हुए दो छक्कों की मदद से ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
शानदार लय में नजर आ रहे पीयूष चावला ने अपने आखिरी ओवर में ललित यादव को भी पवेलियन भेजकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
अपना तीसरा ओवर करने आए पीयूष चावला ने पॉवेल को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
पारी के दसवें ओवर में तेज गेंदबाज मेरेडिथ ने युवा बल्लेबाज यश धुल को पवेलियन भेजकर दिल्ली को तीसरा झटका दिया।
पारी के नौवें ओवर में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने मनीष पांडे को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया।
अपना तीसरा ओवर करने आए ऋतिक शौकिन की किस्मत ने साथ नहीं दिया और पांच रन वाइड के बाद एक एज के चौके की वजह से उनके ओवर में कुल 16 रन आ गए।
पारी के सातवें ओवर में भी वॉर्नर ने पीयूष चावला को एक चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी मनीष पांडे ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में मनीष पांडे ने मेरेडिथ को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पावरप्ले का चौथा ओवर करने आए युवा स्पिनर ऋतिक शौकिन ने चौका खाने के बाद वापसी करते हुए पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेजा।
पारी के तीसरे ओवर में कप्तान वॉर्नर ने कैमरन ग्रीन पर हल्ला बोलते हुए दो चौकों की मदद से कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के पहले और दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ ने एक-एक चौका लगाए। जबकि कप्तान वॉर्नर ने भी दूसरे ओवर में अरशद को एक शानदार पुल शॉर्ट खेलकर शुरुआती दो ओवरों में कुल 19 रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्किया, मुस्ताफिजुर रहमान।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, राइली मेरेडिथ, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ।
Created On :   11 April 2023 1:26 PM GMT