हैदराबाद के सनराइजर्स के सामने दिल्ली के कैपिटल्स की चुनौती, प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। टूर्नामेंट के नए सीजन में नए कप्तानों के साथ उतरने वाली दोनों टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। दोनों टीमें फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में नीचे पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने तोड़ा हार का सिलसिला
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टीम को अपने शुुरुआती पांच मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि अब दिल्ली की टीम अपने पिछले मुकालबे में कोलकाता को हराकर वापसी के राह पर है। जीत का खाता खोल चुकी दिल्ली की टीम अब हैदराबाद को हराकर जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी।
हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी सनराइजर्स
दिल्ली कैपिटल्स की तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इस सीजन नए कप्तान के साथ टूर्नामेंट में उतरी थी। लेकिन टीम के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। हैदराबाद की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत दो हार के साथ की, लेकिन अगले दो मुकाबलों में जीत ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। लेकिन टीम को दोबारा से पिछले दो मैच हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स की टीम हार की हैट्रिक से बचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 21 बार खेल चुकी हैं। जिसमें से 11 बार दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है, वहीं हैदराबाद ने भी 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
दिल्ली के मैदान पर होगा हाई-स्कोरिंग मुकाबला
आईपीएल के इस सीजन में सबसे कमजोर साबित हुई दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। हालांकि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ मदद मौजूद रहती है। लेकिन बाद में यह पूरे तरह से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक मार्कंडेय।
इम्पैक्ट प्लेयर- अब्दुल समद, सनवीर शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- राइली रूसो, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद, चेतन साकरिया और यश धुल।
Created On :   24 April 2023 3:56 PM IST