बैटिंग रोककर अंपायर से भिड़ गए डेविड वॉर्नर, खेल के तरीके पर सवाल उठाने वाले अंपायर से मांगी क्रिकेट के नियमों की किताब

David Warner clashed with the umpire after stopping batting, asked for a book of rules of cricket
बैटिंग रोककर अंपायर से भिड़ गए डेविड वॉर्नर, खेल के तरीके पर सवाल उठाने वाले अंपायर से मांगी क्रिकेट के नियमों की किताब
अंपायर से भिड़े वार्नर बैटिंग रोककर अंपायर से भिड़ गए डेविड वॉर्नर, खेल के तरीके पर सवाल उठाने वाले अंपायर से मांगी क्रिकेट के नियमों की किताब
हाईलाइट
  • डेविड वार्नर ने दूसरी पारी में 51 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, लाहौर। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेले जा रहे तीसरे मैच के चौथे दिन डेविड वार्नर ग्राउंड अंपायरर्स से भिड़ गए। इस बार वार्नर अपने स्टान्स (बैटिंग स्टाइल) को लेकर अंपायरों की नजरों में आए। दरअसल, वार्नर क्रीज के बाहर उस जगह से बैटिंग कर रहे थे, जिसे डेंजर एरिया कहा जाता है। जब अंपायरों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने रूलबुक देने तक की बात कह डाली। 

वार्नर की अंपायरों से ये बहस स्टंप-माइक में रिकॉर्ड हो गई। 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर अलीम डार और अहसान रजा ने वार्नर को डेंजर एरिया में भागने के लिए वार्निंग दी। इसकी सफाई में वार्नर ने कहा कि वह अपनी क्रीज से बाहर बैटिंग करने के हकदार हैं और इसके लिए उन्होंने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ बातचीत भी की थी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया, "आप चाहते हैं कि मैं अपना शॉट इस तरह से खेलूं।" इस दौरान उन्होंने विकेट की तरफ इशारा किया था। अंपायर रजा ने जवाब दिया- "हां, आपको हिलना होगा।"

इसके बाद वार्नर ने कहा, "मुझे रूल बुक में दिखाओ कि मुझे क्या करना है। मैं तब तक खेल शुरू नहीं करूंगा जब तक आप मुझे नहीं दिखाएंगे।" 

 बता दें डेविड वार्नर ने दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे।  

24 मार्च और वॉर्नर के विवाद

24 मार्च और वार्नर के विवादों का गहरा नाता रहा है, चार साल पहले इसी तारीख पर बॉल टेंपरिंग को लेकर वार्नर सहित  तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर एक साल का बैन लगा दिया गया था। 

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ रगड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए। बैनक्रॉफ्ट के हाथ में टेप थी, जिससे वह गेंद की सतह को खराब कर रहे थे। 

ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में मिली हार के बाद स्वीकार किया कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए टीम ने जान-बूझकर गेंद से छेड़छाड़ की गई थी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक साल के बैन के साथ-साथ स्मिथ और वॉर्नर को उनके पद से भी हटा दिया था। 

Created On :   25 March 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story