क्रिकेट: न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया, विराट ने श्रेयस-शार्दुल के साथ शेयर की 'Selfi', देखें पूरा शेड्यूल
- न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20
- 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगा भारत
- पिछली बार यहां वनडे सीरीज जीती थी और टी-20 में सीरीज में हार मिली थी
- शिखर धवन चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए
डिजिटल डेस्क, आकलैंड। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर साथ नजर आ रहे हैं। विराट ने फोटो के केप्शन में लिखा कि "टचडाउन ऑकलैंड लेट्स गो शार्दुल एंड श्रेयस अय्यर।" टीम इंडिया यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टी-20 मुकाबला शुक्रवार, 24 जनवरी को आकलैंड में खेला जाएगा।
Kohli raring to go as Men in Blue arrive in New Zealand
— ANI Digital (@ani_digital) January 21, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/F8rHBIo35Q pic.twitter.com/CEuMtAJqdC
इस साल टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। ऐसे में पांच मैचों की टी-20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी। टीम इंडिया ने 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। इसके बाद 20 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई थी। इससे पहले विराट कोहली ने कहा था कि केएल राहुल अगर विकेट कीपिंग करते हैं तो वे टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं।
टीम इंडिया ने पिछले साल सीमित ओवरों के श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे वनडे सीरीज में 4-1 की जीत मिली थी, जबकि टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम-
T-20 सीरीज
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला T20(ऑकलैंड)
26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा T20(ऑकलैंड)
29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा T20(हेमिल्टन)
31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा T20(वेलिंग्टन)
2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां T20(मॉन्गनुई)
वनडे सीरीज
5 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे(हेमिल्टन)
8 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)
11 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे(मॉन्गनुई)
टेस्ट सीरीज
21 से 25 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट(वेलिंग्टन)
29 फरवरी से 4 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरी टेस्ट(क्राइस्टचर्च)
Created On :   21 Jan 2020 10:07 PM IST