कोरोनावायरस का असर: साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाला अपना श्रीलंका दौरा किया स्थगित

Coronavirus impact: South Africas June tour of Sri Lanka postponed
कोरोनावायरस का असर: साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाला अपना श्रीलंका दौरा किया स्थगित
कोरोनावायरस का असर: साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाला अपना श्रीलंका दौरा किया स्थगित

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। साउथ अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है। इस दौरे पर दोनों टीमों को 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। स्थगन का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने मिलकर लिया है। CSA ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह वनडे सीरीज ICC की नई वनडे लीग में साउथ अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी।

CSA के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने बताया, यह दुर्भाग्य है कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है और हम इस टूर को हालात ठीक होने के बाद जल्द से जल्द आयोजित कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, यह दौरा हमारे लिए काफी अहम होता, क्योंकि तीन वनडे मैचों की सीरीज से हम ICC की नई वनडे लीग का हिस्सा बनते और टी-20 कार्यक्रम हमारी विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा रहता है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक बात है। 

 

Created On :   20 April 2020 12:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story