कोरोनावायरस: ICC को अब भी यकीन टी-20 वर्ल्ड कप तय समय पर ही होगा, लेकिन खिलाड़ियों को उम्मीद नहीं
डिजिटल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब दे सकता है कि, उसकी अब भी योजना है, लेकिन खिलाड़ी तय समय पर इसके आयोजन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुईं हैं और टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
ICC के एक अधिकारी ने कहा कि ICC और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले सप्ताह कोई बैठक नहीं हुई है और इसे लेकर योजना जारी है। अधिकारी ने कहा, कोई बैठक (पिछले सप्ताह) नहीं हुई है और इसे लेकर कोई नई जानकारी (अपडेट) नहीं है। योजना जारी है। लेकिन पिछले कुछ महीने की स्थिति को देखते हुए क्रिकेटरों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विश्व टी 20 को स्थगित करना पड़ सकता है।
मौजूदा परिस्थितियों टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल में कहा था कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल है। वॉर्नर ने पिछले सप्ताह भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा था, जैसी परिस्थितियां हैं उससे ICC वर्ल्ड कप (टी20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है। हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के लिए पूरी तरह से तैयार
ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच कोरोना वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिंच ने सेन रेडियो से कहा था, मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हो जाना चाहिए कि टी-20 वर्ल्ड कप एक, दो या तीन महीने या जो भी अवधि हो, उतने के लिए स्थगित किया जा सकता है।
टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण मुमकिन नहीं
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इसी साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण लॉजिस्टिक आधार पर मुमकिन नहीं हो पाएगा। लिन ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, जाहिर सी बात है कि हम दुआ कर रहे हैं कि यह हो, लेकिन हमें वो चीजें देखनी होंगी जो हमारे सामने हैं। बाकी टीमों का पूरा विश्व से यहां आना यह लॉजिस्टिक तौर पर भयावह होगा। उन्होंने कहा था, होटलों, टीमें, टूर्नामेंट से पहले टीमों को होटल में रखना काफी मुश्किल काम होने वाला है।
टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा था कि, खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता। मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा था, हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
Created On :   11 May 2020 10:05 AM GMT