कोरोनावायरस: मेडिकल स्टाफ के प्रति सपोर्ट में डेविड वॉर्नर ने शेव किया सिर, कोहली और स्मिथ को भी दिया चैलेंज

Coronavirus: David Warner shaves off head to show support towards medical staff, challenges Virat Kohli and steve smith to follow
कोरोनावायरस: मेडिकल स्टाफ के प्रति सपोर्ट में डेविड वॉर्नर ने शेव किया सिर, कोहली और स्मिथ को भी दिया चैलेंज
कोरोनावायरस: मेडिकल स्टाफ के प्रति सपोर्ट में डेविड वॉर्नर ने शेव किया सिर, कोहली और स्मिथ को भी दिया चैलेंज
हाईलाइट
  • डेविड वॉर्नर ने मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना सपोर्ट जताने के लिए शेव किया सिर
  • विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को भी दिया ऐसा करने का चैलेंज

डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना सपोर्ट जताने का एक नायाब तरीका अपनाया। उन्होंने मंगलवार को अपना सिर शेव कर मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया। वॉर्नर ने सिर शेव करने का यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने लिखा, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जो लोग फ्रंटलाइन में खड़े होकर हमारे लिए काम कर रहे हैं, उन लोगों के सपोर्ट में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं। वॉर्नर ने बताया कि इस चैलेंज के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया था, जिसे वह पूरा कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, मुझे याद है पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था, तो मेरा डेब्यू था। आपको यह पसंद आया या नहीं। 

विराट-स्मिथ को भी दिया चैलेंज
इस वीडियो के बाद वॉर्नर ने बिना बालों के अपनी एक तस्वीर भी शेयर की और इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, पैट कमिंस, जो बर्न्स, ट्रेविस स्मिथ, पियर्स मोर्गन, एडम जाम्पा और मार्कस स्टोयनिस को भी इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है। 
 

Created On :   31 March 2020 7:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story