मौजूदा सीजन में हुई कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के इस सदस्य को हुआ कोरोना
- आईपीएल का पिछला सीजन भी काफी प्रभावित रहा था
डिजिटल डेस्क, मुंबई । आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कोरोना की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार टीम दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना की एंट्री ने बीसीसीआई की चिंता और बढ़ा दी है। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम फिजियो पैट्रिक फरहार्ट पर लगातार नजर बनाए हुए है। फिलहाल वे टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे।
क्रिकेट पर कोरोना का रहा काफी प्रभाव
क्रिकेट पर कोरोना का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है वहीं आईपीएल का पिछला सीजन भी काफी प्रभावित रहा था। 4 मई 2021 को आईपीएल के पिछले सीजन को सस्पेंड करना पड़ा था यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद की गई थी।
लीग रूकने के समय तक कुल 29 लीग मैचों का आयोजन हुआ था। बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को यूएई में सफलतापूर्वक आयोजित कराए थे। कोविड-19 के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन यूएई में बायो-बबल में किया गया था।
वहीं पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय दल में कोविड -19 मामलों की पुष्टि के बाद भारत ने इंग्लैंड का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। अब उस दौरे का बचा हुआ पांचवां टेस्ट मैच जुलाई 2022 में होने वाला है।
आपको बता दें, दिल्ली का अगला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंडजर्स बेंगलुरू से होगा। टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है।
Created On :   15 April 2022 7:08 PM IST